चोर ने कहा-भगवान के डर से नहीं बेच पाया चोरी की गई बेशकीमती मूर्तियां

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 2, 2021 20:03 IST2021-01-02T19:47:03+5:302021-01-02T20:03:29+5:30

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में शातिर चोरों के गिरोह के सरगना सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Lucknow Police arrested crime case thief said not sell stolen precious idols in fear God uttar pradesh police | चोर ने कहा-भगवान के डर से नहीं बेच पाया चोरी की गई बेशकीमती मूर्तियां

बेशकीमती मूर्तियों को बेचने के बजाए अपने घर पर ही रख लिया.

Highlightsगिरोह ने बताया कि मूर्तियों को चुराने के बाद उनके मन में एक डर से बस गया.आशियाना और पीजीआई क्षेत्र में बीते दिनों हुई 3 चोरियों का खुलासा किया.आशियाना में जज के घर से चोरी हुई पीतल और अष्टधातु की मूर्तियां भी बरामद हो गईं.

लखनऊः लखनऊ में पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों के पास चोरी की गई कीमती मूर्तियां बरामद की गईं.

पूछताछ में इस गिरोह ने बताया कि मूर्तियों को चुराने के बाद उनके मन में एक डर से बस गया, जिसके चलते वे मूर्तियों को बेच नहीं पाए. लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में शातिर चोरों के गिरोह के सरगना सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के हत्थे चढे़ गिरोह ने पूछताछ के दौरान आशियाना और पीजीआई क्षेत्र में बीते दिनों हुई 3 चोरियों का खुलासा किया. गिरोह की निशानदेही पर जब छानबीन की गई तो मौके पर आशियाना में जज के घर से चोरी हुई पीतल और अष्टधातु की मूर्तियां भी बरामद हो गईं.

इस पर चोरों के गिरोह के सरगना रघुवीर पांडे ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों में उसने जज के घर से मूर्तियां चोरी की थीं, लेकिन जब उन मूर्तियों को वह अपने घर लेकर आया तो उसके मन में अचानक एक डर बैठ गया, जिसके बाद उसने बेशकीमती मूर्तियों को बेचने के बजाए अपने घर पर ही रख लिया.

रघुवीर पांडे ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 24 नवंबर से 20 दिसंबर तक आशियाना निवासी जज श्रेयांश निरंजन के यहां से पीतल और अष्टधातु की मूर्ति चोरी की थी. उसी दौरान रिटायर्ड सीओ बेचालाल के घर पर भी धावा बोलकर आठ लाख रुपए की नकदी और जेवर चोरी की.

वहीं वृंदावन कॉलोनी निवासी अमरनाथ यादव के घर से भी कैश और जेवरात पर हाथ साफ किया था. मूर्तियां, जेवर और कैश की बरामदगी के बाद दस गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वे लोग दिन में घूम-घूम कर घरों की रेकी करते हैं. इसके बाद में देर रात योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

Web Title: Lucknow Police arrested crime case thief said not sell stolen precious idols in fear God uttar pradesh police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे