लाइव न्यूज़ :

UP Ki Taja Khabar: लखनऊ में बच्चे पर नगर निगम ने किया कीटनाशक का छिड़काव, विवाद बढ़ा तो अब दी ये सफाई

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 7, 2020 14:35 IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर लखनऊ नगर निगम द्वारा एक बच्चे पर ब्लीच और पानी का कीटाणुनाशक छिड़कने का मामला सामने आया है, जिसके बाद इस मामले पर नगर निगम का कहना है कि उसने यह सब अनजाने में किया।

Open in App
ठळक मुद्देलखनऊ नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है, बच्चे पर केमिकल का छिड़काव का मामला आया सामनेइस मामले में अब लखनऊ नगर निगम ने अपनी सफाई पेश की है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर एक बच्चे पर ब्लीच और पानी का कीटाणुनाशक छिड़कने का मामला सामने आया है। दरअसल ये कीटाणुनाशक इंसानों पर इस्तेमाल करने के लिए नहीं होता है, लेकिन इसके बावजूद केमिकल को बच्चे पर छिड़का गया।

अब इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लखनऊ नगर निगम द्वारा की गई इस हरकत के बाद उसने अब अपना बचाव किया है। 

लखनऊ नगर निगम ने अपने बचाव में कहा कि यह छिड़काव अनजाने में किया गया। इस मामले को लेकर लखनऊ नगर निगम आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि बसों को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया चल रही थी। ऐसे में नली पाइप भरा हुआ था और जब हमारे कर्मचारी एक बस से दूसरी बस की सफाई करने जा रहे थे, तब उनके रास्ते में कुछ मजदूर आए। इसके बाद यह अनजाने में हो गया। 

एनडीटीवी के अनुसार उन्होंने  बताया कि नगर निगम एक महीने से बसों की सफाई कर रहा है और अभी तक ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। हमने इसमें शामिल मशीन ऑपरेटर और सुपरवाइजर को हटा दिया है, क्योंकि अनजाने में ही सही लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से गलती की है। जिसकी उन्हें सजा मिलनी चाहिए। 

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पास में मौजूद महिला बच्चे पर हो रहे छिड़काव के दौरान नगर निगम के कर्मचारी से कहती हुई नजर आ रही है कि बच्चा भीग जाएगा, लेकिन कर्मचारी उस महिला की बात सुनते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। जिस लड़के पर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया था, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि वह बच्चा अपने परिवार के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचा था।

वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह से प्रवासी मजदूरों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया हो। कुछ समय पहले यूपी के जिले बरेली से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। 30 मार्च को बरेली से प्रवासी मजदूर गुजर रहे थे, जिसके बाद यहां प्रशासन ने उन्हें सड़क पर बैठकर उनपर केमिकल का छिड़काव कराया था। इस मामले के सामने आने के बाद बरेली प्रशासन की आलोचना हुई थी। 

मालूम हो, कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश की स्थिति बेहद गंभीर है। वहीं, देश के सबसे बड़े राज्य यानी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक कुल 2998 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 60 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 1130 लोग ऐसे हैं, जिन्हें या तो अस्पताल से छुट्टी मिल गई है या फिर वो ठीक हो गए हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसलखनऊउत्तर प्रदेशबरेली
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा