लाइव न्यूज़ :

LPG गैस की कीमतों ने उज्जवला योजना की आग को किया ठंडा! कई लाभार्थी फिर लकड़ी और कोयला जलाने को विवश

By एस पी सिन्हा | Updated: July 4, 2021 21:48 IST

रसोई गैस की कीमतों में लगातार उछाल जारी है। 1 जुलाई को ही रसोई गैस की कीमतों में और वृद्धि की घोषणा की गई। इस बीच उज्जवला योजना के लाभार्थी इससे काफी परेशान हैं।

Open in App
ठळक मुद्देरसोई गैस के दाम लगातार बढ़ने से उज्जवला योजना के कई लाभार्थी नहीं करा पा रहे सिलेंडर को रिफिलपिछले 15 माह में रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 321 रुपये की वृद्धि हुई हैकई गरीब परिवारों ने अब गैस के चूल्हे के स्थान पर लकड़ी और कोयले का चूल्हा जलाना शुरू किया

पटना: महंगाई की मार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की आग को भी ठंडा कर दिया है. उज्जवला की आग में अब वह ताप नही रही जिससे महिलाओं को धुएं से निजात मिल सके. 

दरअसल, उज्जवला योजना में दिए गए गैस सिलेंडर की कीमत में आई भारी उछाल के कारण यह आम लोगों के पहुंच से दूर होता जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप उज्जवला की चूल्हे की आग को महंगाई ने ठंडा कर दी है.

दरअसल, केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा गरीब परिवारों को नि:शुल्क सिलेंडर तो दे दिया गया, लेकिन गैस के दाम बढने से लाभार्थी इन्हें रिफिल नहीं करा पा रहे हैं. कोरोना महामारी की मार से परेशान आम आदमी अब उज्जवला के बारे में सोंच भी नही पा रहा है. 

जुलाई की शुरुआत होते ही बढ़े एलपीजी गैस के दाम

अब तो हालात ऐसे हो गये हैं कि महंगे पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस की सब्सिडी भी नाम मात्र लगभग 75 रुपये प्रति सि‍लिंडर रह गई है. तेल कंपनियों ने जुलाई माह के पहले दि‍न ही रसोई गैस सिलिंडर के दाम 25.50 रुपये प्रति सिलिंडर बढा दिये हैं. अब 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 933 रुपये हो गई है. 

हैरान करने वाली बात तो यह है कि 15 माह में रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 321 रुपये की वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष मई में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 621 रुपये थी. इसके बाद अगस्‍त में बढकर यह 683 रुपये हो गई. इसके अगले माह यानी सितंबर में यह राशि बढकर 692 रुपये प्रति‍ सिलिंडर हो गई. 

इस दौरान ग्राहकों के खाते में सब्‍सिडी राशि‍ घटकर लगभग 76 रुपये आ रही थी. जून 2021 में रसोई गैस सि‍लिंडर की कीमत 907 रुपये हो गई थी और जुलाई में 25.50 रुपये बढकर 933 रुपये हो गई, लेकि‍न इस राशि में से सब्सिडी के रूप में आपके खाते में मात्र 79.36 रुपये जमा हो रहे हैं.

महंगाई ने तोड़ी कमर, लकड़ी और कोयले की आस

ऐसे में हालात में कई मध्यवर्गीय परिवारों ने महंगाई के कारण गैस के चूल्हे के स्थान पर लकड़ी और कोयले का चूल्हा जलाना शुरू कर दिया है. उपभोक्ता कह रहे हैं कि पहले आदत डाल दिया और अब गैस महंगी कर दी. सरकार परेशानी खत्म करने के बजाय बढ़ा रही है. 

सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि से आम जनता पर बोझ बढ़ता जा रहा है. यह गरीब और मध्यमवर्ग के लोगों के लिए एक बडी समस्या है.  गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा होने से उज्जवला योजना के 35 से 40 फीसदी लाभार्थियों ने फिर सिलेंडर नहीं भरवाया है.

उधर, सार्वजनि‍क तेल कंपनि‍यों के अधिकारियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि सब्सिडी घटाना-बढाना सरकार का निर्णय है. वहीं, उज्जवला की लाभार्थी उषा देवी ने कहा कि रसोई गैस के दाम बढाकर सरकार लोगों की कमर तोड़ रही है. कीमत बढने के बाद अब घरेलू रसोई गैस की कीमत 933 रुपये हो गई है. रसोई गैस की कीमतों में अचानक इतनी वृद्धि से महिलाएं परेशान हैं. ऐसी परिस्थिती में हमलोगों ने गैस भरवाना छोड दिया है और फिर से लकडी और कोयले की खोज करने लगे हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सबको परेशान कर दिया है. कोरोना के बाद सरकार जनता को एक के बाद एक नया झटका दे रही है. यह गरीब और मध्यम वर्ग के लिए एक बडी समस्या है. सरकार ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर जनता के साथ धोखा किया है. गरीब और गरीब होता जा रहा है.

टॅग्स :एलपीजी गैस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

कारोबारLPG Price Cut: खुशखबरी! इन शहरों में 300 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें नए रेट्स

भारतLPG Price Cut: खुशखबरी! 1 नवंबर से LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, चेक करें नई दरें

भारतNew rules from November 1: 1 नवंबर से लागू हो जाने रहे ये बड़े नियम, बैंक, आधार से लेकर LPG सिलेंडर पर दिखेगा असर

भारतRule Changes From 1 October: LPG की कीमतों से लेकर NPS तक..., आज से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आप पर कितना होगा असर

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस