खुशखबरी : सरकार देगी अब फ्री गैस कनेक्शन, किसी भी एड्रेस पर ले सकेंगे सुविधा, लागू करने जा रही है ये नियम

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 7, 2021 14:50 IST2021-08-07T14:42:36+5:302021-08-07T14:50:52+5:30

अगर आपका कोई स्थायी पता नहीं है और अब एलपीजी गैस कनेक्शन लेना चाहते है तो परेशान कोई जररूत नहीं है । उज्जवला योजना के फेज 2 के तहत सरकार अब स्थायी पता न होने पर भी मुफ्त गैस कनेक्शन देगी ।

lpg connection ujjwala yojna modi government will gives gas connection check how to verify for this | खुशखबरी : सरकार देगी अब फ्री गैस कनेक्शन, किसी भी एड्रेस पर ले सकेंगे सुविधा, लागू करने जा रही है ये नियम

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअगर आपका कोई स्थायी पता नहीं तब भी मिल सकता है गैंस कनेक्शन उज्जवला योजना के दूसरे फेज में स्थायी पता न होने पर भी कर सकते हैं अप्लाईpmujjwalayojana.com पर जाकर फॉर्म भरकर जमा करें

दिल्ली : अगर आपका कोई स्थायी पता नहीं है और आप गैस कनेक्शन लेना चाहते है तो फ्रिक की कोई बात नहीं है । अब आप भी आसानी से गैस कनेक्शन ले सकते हैं । केंद्र सरकार बहुत जल्द ही उज्वला योजना का दूसरा फ्रेज लागू करने जा रही है । सरकारी तेल कंपनियां अब उज्जवला योजना के दूसरे फेज का अंतिम प्रारूप तैयार कर रही है । अगर आप भी सुविधा का फायदा फायदा लेना चाहते हो तो अब घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं । इस स्कीम के तहत वे लोग भी  एलपीजी कनेक्शन ले सकेंगे जिनके पास स्थाई एड्रेस नहीं है।

बता दें कि इस योजना का लाभ शहर में रहने वाले गरीबों को भी मिलेगा । इसके साथ ही इस योजना का लाभ देश के अलग-अलग हिस्सों में नौकरी की वजह से जगह बदलने वाले लोगों को भी मिल सकेगा । बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस स्कीम के तहत पहले ही एक करोड़ गैस कनेक्शन देने का ऐलान कर चुकी है।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

2. pmujjwalayojana.com पर क्लिक करें । 

3. होम पेज पर डाउनलोड फॉर्म पर जाकर क्लिक करें।

4. इसमें डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करने के बाद पीएम उज्जवला योजना का फॉर्म आ जाएगा।

5. इसमें अब फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और कैप्चा फिल करें।

6. अब ओटीपी जनरेट करने के लिए बटन पर क्लिक करें।

7. इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड करें।

फॉर्म को नजदीकी एलपीजी गैस एजेंसी में जमा करा लें । इसके साथ ही आपको अपना डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, स्थानीय पता का प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा के नीचे का राशन कार्ड और आपका फोटो आदि देना होगा । डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको एलपीजी कनेक्शन मिल जाएगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी । सरकार ने धूएं से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए फ्री गैस सिलेंडर कनेक्शन देने की योजना बनाई थी ।
 

Web Title: lpg connection ujjwala yojna modi government will gives gas connection check how to verify for this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे