प्रेमी ने प्रेमिका पर तेजाब फेंका, मौत

By भाषा | Updated: November 15, 2020 15:08 IST2020-11-15T15:08:05+5:302020-11-15T15:08:05+5:30

Lover throws acid on girlfriend, death | प्रेमी ने प्रेमिका पर तेजाब फेंका, मौत

प्रेमी ने प्रेमिका पर तेजाब फेंका, मौत

औरंगाबाद, 15 नवंबर महाराष्ट्र के बीड जिले में युवक ने अपनी प्रेमिका पर तेजाब फेंका और उसे जलाने प्रयास किया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की है । उन्होंने बताया कि हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमला क्यों किया गया ।

पुलिस ने बताया कि महिला प्रदेश के नांदेड़ जिले के शेलगांव की रहने वाली थी । वह पुणे से आरोपी के साथ अपने शहर जा रही थी जिसकी पहचान अविनाश राजुरे (25) के रूप में की गयी है।

बीड जिले के नेकनुर थाने के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यात्रा के दौरान दोनों जिले के यलंब घाट स्थित एक सुनसान स्थान पर रूके जहां आरोपी ने महिला पर तेजाब फेंका और बाद में पेट्रोल डालकर उसे जलाने का प्रयास किया ।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया ।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी ।

पुलिस ने मरने वाली महिला के उम्र के बारे में नहीं बताया ।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की ​संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lover throws acid on girlfriend, death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे