लव जिहादः युवती को प्रेमजाल में फंसा शख्स ने की शादी, जान से मारने की धमकी दे कराने लगा देह व्यापार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2021 16:26 IST2021-10-23T16:08:10+5:302021-10-23T16:26:19+5:30

थानाध्यक्ष के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह अपने कथित पति मिर्जापुर निवासी मो. गुलाम रसूल के साथ किराए के मकान में हाथी चौक इलाके में रहती है। बचपन में ही उसके पिता का स्वर्गवास हो गया था जिसके बाद रोजी-रोटी के लिए जागरण प्रोग्राम करने लगी थी।

love jihad case muzaffarpur bihar muslim man married started prostitution | लव जिहादः युवती को प्रेमजाल में फंसा शख्स ने की शादी, जान से मारने की धमकी दे कराने लगा देह व्यापार

लव जिहादः युवती को प्रेमजाल में फंसा शख्स ने की शादी, जान से मारने की धमकी दे कराने लगा देह व्यापार

Highlightsपीड़िता ने बताया कि गुलाम रसूल अक्सर उसके गले पर चाकू रखकर गला रेत देने की धमकी देता थापीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसने कई बार बचकर भागने की कोशिश की लेकिन भाग नहीं पाई

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है जहां एक अनाथ युवती को नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाया गया और फिर उससे शादी कर जबरन देह-व्यापार कराया कराया गया। मामला शहर के हाथी चौक इलाके का है। पीड़िता पिछले एक साल से अपने पति के चंगुल से निकलने की कोशिश कर रही थी जिसे गुरुवार की शाम मौका मिल गया।

दरअसल स्मैक के नशे में चूर पति गुरुवार शाम बाइक से उसे देह व्यापार के लिए वैशाली गढ़ ले जा रहा था। मुजफ्फरपुर के पास अख्तियारपुर में वह मौका देख बाइक से कूद पड़ी और लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी। इसके बाद आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और पूरा मामला समझने के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।  थाने में पीड़िता ने थानाध्यक्ष मणि भूषण के सामने जब उसने अपनी आपबीती सुनाई तो वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों के भी रोंगटे खड़े हो गए। इस खौफनाक कहानी को अंजाम देने वाला व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा और बाल बच्चेदार था। लेकिन उसने इसकी भनक तक नहीं लगने दी थी।

थानाध्यक्ष के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह अपने कथित पति मिर्जापुर निवासी मो. गुलाम रसूल के साथ किराए के मकान में हाथी चौक इलाके में रहती है। बचपन में ही उसके पिता का स्वर्गवास हो गया था जिसके बाद रोजी-रोटी के लिए जागरण प्रोग्राम करने लगी थी। उसने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व बबलू राय मिला जिसने सहानुभूति जताते हुए दोस्ती कर ली। उसने खुद को कुंवारा और अनाथ बताते हुए शादी का प्रस्ताव दिया। पीड़िता के राजी होने के बाद  17 अगस्त 2020 को शादी के लिए दोनों कोर्ट पहुंचे जहां आरोपी बबलू का आधार कार्ड में मो. गुलाम रसूल, पिता लालबाबू, ग्राम मिर्जापुर, थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरपुर देख दंग रह गई।

आरोपी की असलियत सामने आने के बाद पीड़िता ने शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद उसे उसके प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। डर की वजह से पीड़िता ने कोर्ट में शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि गुलाम रसूल पहले से ही शादी शुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। पीड़िता के मुताबिक रसूल उसे जबरन शारीरिक संबंध बनाने के अलावा देह व्यापार कराने के लिए मजबूर कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि गुलाम रसूल अक्सर उसके गले पर चाकू रखकर गला रेत देने की धमकी देता था। मजबूरन उसके कहने पर वह गलत काम करने पर मजबूर हो गई। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसने कई बार बचकर भागने की कोशिश की लेकिन भाग नहीं पाई। वहीं रसूल जब घर से बाहर जाता तो कमरे के गेट में बाहर से ताला मार कर जाता था। थानाध्यक्ष मणिभूषण ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: love jihad case muzaffarpur bihar muslim man married started prostitution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे