संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए बांग्लादेशी प्रधानमंत्री हसीना के साथ काम करने का आकांक्षी: मोदी

By भाषा | Updated: December 6, 2021 11:45 IST2021-12-06T11:45:36+5:302021-12-06T11:45:36+5:30

Looking forward to working with Bangladeshi PM Hasina to further strengthen ties: Modi | संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए बांग्लादेशी प्रधानमंत्री हसीना के साथ काम करने का आकांक्षी: मोदी

संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए बांग्लादेशी प्रधानमंत्री हसीना के साथ काम करने का आकांक्षी: मोदी

नयी दिल्ली, छह दिसंबर भारत की ओर से 1971 में बांग्लादेश को मान्यता देने की याद में छह दिसंबर को मनाए जा रहे ‘मैत्री दिवस' के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों को और विस्तार देने तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पड़ोसी देश की अपनी समकक्ष प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ काम जारी रखने के आकांक्षी हैं।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज भारत और बांग्लादेश मैत्री दिवस मना रहे हैं। हम अपनी 50 वर्षों की मित्रता की नींव को मिलकर याद करते हैं और मनाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने संबंधों को और विस्तार देने तथा गहरा बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मिलकर काम जारी रखने का आकांक्षी हूं।’’

प्रधानमंत्री मोदी इसी वर्ष मार्च में बांग्लादेश की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने पड़ोसी देश के राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की थी और यह तय हुआ था कि छह दिसंबर को ‘मैत्री दिवस’ के तौर पर मनाया जाए।

बांग्लादेश की मुक्ति से 10 दिन पहले भारत ने छह दिसंबर 1971 को बांग्लादेश को मान्यता दे दी थी। भारत उन पहले मुल्कों में था जिन्होंने बांग्लादेश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए।

‘मैत्री दिवस’ ढाका और दिल्ली के अलावा बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंडोनेशिया, रूस, कतर, सिंगापुर, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान, मलेशिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका में मनाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Looking forward to working with Bangladeshi PM Hasina to further strengthen ties: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे