लंबे समय से अस्पताल में रहने वाले कोविड रोगियों को घर जाना चाहिये : येदियुरप्पा
By भाषा | Updated: May 11, 2021 17:08 IST2021-05-11T17:08:54+5:302021-05-11T17:08:54+5:30

लंबे समय से अस्पताल में रहने वाले कोविड रोगियों को घर जाना चाहिये : येदियुरप्पा
बेंगलुरू, 11 मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि 'अनावश्यक' रूप से अधिक समय से अस्पताल में रह रहे कोविड रोगियों को अपने घर जाना चाहिए ताकि गंभीर मरीजों का उपचार उपलब्ध हो सके ।
मुख्यमंत्री ने कहा, ''उन 332 रोगियों को 30 दिन तक अस्पताल में रहने की क्या आवश्यकता है । उन लोगों को बिस्तर खाली करना चाहिये । 503 रोगी 20 दिन से अस्पताल में हैं ।''
उन्होंने कहा, ''इस तरह जो लोग अस्पताल में अनावाश्यक रूप से रह रहे हैं उन्हें घर जाना चाहिये ।''
मुख्यमंत्री शहर में कोविड वार रूम का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे । वार रूम से कोविड मरीज, अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति,ऑक्सीजन की उपलब्धता और महामारी के लिये आवश्यक दवाओं का आंकड़ा जारी किया ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड वार रूम ने उन रोगियों के बारे में सूचना दी है जो अपने घर पर उपचार करा सकते हैं किंतु वह अस्पताल में रह रहे हैं। इससे गंभीर रोगियों को उपचार मिलने में कठिनाईं हो रही है ।
एक प्रश्न के उत्तर में येदियुरप्पा ने कहा कि डॉक्टरों की छुट्टी की सलाह के बावजूद अस्पताल में 503 रोगी हैं ।
उनके अनुसार, ऐसे रोगियों से कहा जाना चाहिये कि उनका उपचार हो चुका है और उन्हें घर जाना चाहिये और गंभीर प्रकृति वाले मरीजों के भर्ती होने का रास्ता साफ करना चाहिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।