जम्मू कश्मीर में लंबे वक्त से कायम अनिश्चितता हर क्षेत्र को प्रभावित कर रही है:फारूक

By भाषा | Updated: November 3, 2021 00:57 IST2021-11-03T00:57:13+5:302021-11-03T00:57:13+5:30

Long standing uncertainty in J&K affecting every region: Farooq | जम्मू कश्मीर में लंबे वक्त से कायम अनिश्चितता हर क्षेत्र को प्रभावित कर रही है:फारूक

जम्मू कश्मीर में लंबे वक्त से कायम अनिश्चितता हर क्षेत्र को प्रभावित कर रही है:फारूक

श्रीनगर, दो नवंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘लंबे वक्त से कायम अनिश्चितता’ हर क्षेत्र को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है लेकिन घाटी की "पीड़ा आर्थिक तबाही" से भी आगे है।

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर, नयी दिल्ली में शासकों के स्मरण से धुंधला गया है। उन्होंने कहा, “ जमीन पर हालात सरकार के दावों के विपरीत हैं। सभी मोर्चो पर अनिश्चितता है- राजनीतिक, आर्थिक और शिक्षा-और यह 2019 के बाद से और गहरी हुई है। हमारे युवा लगातार इसे सहन कर रहे हैं।”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख ने कहा कि नई नौकरियां पैदा करने और मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए सरकार के बार-बार के आश्वासन के बावजूद वादे पूरे नहीं हुए हैं।

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा, “नाउम्मीदी और चिंता से ग्रसित हमारे नौजवानों को नशीले पदार्थों की लत लग रही है। यह स्थिति बहुत गंभीर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Long standing uncertainty in J&K affecting every region: Farooq

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे