लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी, लेकिन BJP दुखी!

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 1, 2018 16:04 IST2018-07-01T16:04:27+5:302018-07-01T16:04:27+5:30

कभी पाकिस्तान की नाक में दम करने वाले स्वघोष‌ित ज्‍योतिषी ने 2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी की थी। लेकिन बीती रात एक अजीब बात सामने आई।

Loksabha Elections 2019 BJP Majority prediction Astrology | लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी, लेकिन BJP दुखी!

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी, लेकिन BJP दुखी!

नई दिल्ली, 1 जुलाईः चर्चा में रहने वाले ट्विटर के स्वघोषित ज्योतिष अनिरुद्ध कुमार मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2019 लोकसभा में बहुमत से जीतने की भविष्यवाणी की थी। उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में आया था। लेकिन शनिवार रात उनकी एक भविष्यवाणी का ऐसा हाल हुआ कि बीजेपी के लोग दुखी हो सकते हैं। अनिरुद्ध ने अपनी एक भविष्यवाणी में इस इस बार के फुटबॉल विश्वकप का विजेता अर्जेंटीना को बताया था। लेकिन शनिवार रात फ्रांस से हारकर अर्जेंटीना नॉकआउट मुकाबले से ही बाहर हो गई। ऐसे में ट्विटर पर यह चर्चा जोरों पर है कि अनिरुद्ध की भविष्यवाणियां ठीक उल्टी पड़ रही है। ऐसा होता है तो बीजेपी के लिए 2019 के लिए यह एक खतरे की घंटी होगी।


अनिरुद्ध की चर्चा सबसे ज्यादा पिछले साल अक्टूबर महीने में पाकिस्तान में आतंकी हमले को लेकर की गई भविष्यवाणियों के बाद हुई। जब अनिरुद्ध ने पाकिस्तान में आंतकी हमले की भविष्यवाणी की और इनके द्वारा तय तारीखों के ठीक एक दिन बाद पाकिस्तान में आतंकी हमले हो गए।

अपने ट्वीट में अनिरुद्ध ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को टैग किया था। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में अनिरुद्ध के खुफिया एजेंसियों से मिले होने की आशंकाएं व्यक्त कीं। इन्होंने पाकिस्तानी संसद में तब खलबली मचा दी जब इन्होंने दोबारा पाकिस्तान में पांच आतंकी हमले होने की भविष्यवाणी कर दी।



अभी हाल ही में अनिरुद्ध ने बीते चार महीने में खराब स्वास्‍थ्य की वजह से सक्रिय ना रहने के बारे में बताते हुए ट्वीटर पर वापसी की है। लेकिन इसी बीच उनकी फुटबाल वर्ल्डकप में अर्जेंटीना को लेकर भविष्यवाणी की थी वह इस तरह से उल्‍टी पड़ी की अब उनकी बीजेपी की जीत को लेकर की गई भविष्यवाणी पर संदेह जताया जा रहा है।

Web Title: Loksabha Elections 2019 BJP Majority prediction Astrology