लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित, एम्स में भर्ती

By भाषा | Updated: March 21, 2021 15:24 IST2021-03-21T15:24:30+5:302021-03-21T15:24:47+5:30

58 वर्षीय ओम बिरला 19 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और अगले ही दिन उन्हें एम्स कोविड केंद्र में निगरानी के लिए भर्ती कराया गया था।

Lok Sabha Speaker Om Birla infected with Corona virus, admitted to AIIMS | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित, एम्स में भर्ती

ओम बिरला (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 43 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 20 मार्च को यहां एम्स कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने रविवार को एक बयान में बताया कि बिरला की हालत स्थिर है और उनके अहम अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं।

अस्पताल के मुताबिक, 58 वर्षीय बिरला 19 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और अगले दिन उन्हें एम्स कोविड केंद्र में निगरानी के लिए भर्ती कराया गया। इसके साथ ही बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी कोरोना वायरस संक्रमित हो गए थे। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।

भारत में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 43 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। यही नहीं कोरोना वायरस की वजह से करीब 200 लोगों की मौत भी हुई है।

Web Title: Lok Sabha Speaker Om Birla infected with Corona virus, admitted to AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे