'किस पर आपत्ति, किस पर नहीं.., सलाह मत दो' ओम बिड़ला ने कांग्रेस सांसद को लगाई फटकार

By आकाश चौरसिया | Published: June 27, 2024 04:11 PM2024-06-27T16:11:21+5:302024-06-27T16:24:06+5:30

Parliament Session: 18वीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से आज शशि थरूर की शपथ के बाद हरियाणा से कांग्रेस सांसद की नोकझोंक हुई। इसके तुरंत बाद स्पीकर ने फटकार लगाई।

Lok Sabha Speaker OM Birla gave advice to Congress MP in Parliament | 'किस पर आपत्ति, किस पर नहीं.., सलाह मत दो' ओम बिड़ला ने कांग्रेस सांसद को लगाई फटकार

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsस्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेस सांसद को लगाई फटकार हालांकि, अध्यक्ष पहले दिन से सख्त रवैया अपनाए हुए हैंअखिलेश यादव ने इसे लेकर लोकसभा अध्यक्ष से भी अनुरोध किया था

Parliament Session: 18वीं लोकसभा के चल रहे सत्र में बचे हुए सांसदों की शपथ का मौका था, इस दौरान कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम से नवनिर्वाचित सांसद शशि थरूर ने सांसद पद की शपथ लेते हुए संविधान की कसम खाई और फिर 'जय संविधान' कह दिया। इसके बाद शशि थरूर ने ओम बिड़ला का अभिवादन किया और चलते बने। बस इतने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि आप तो पहले संविधान की शपथ ले चुके हैं, तो ये कहने की क्या जरूरत थी। इसके तुरंत बाद कांग्रेस के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बोल पड़े। 

हरियाणा से कांग्रेस सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से कहा कि इस पर आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद से स्पीकर ने सख्त लहजे में कहा, 'किस पर आपत्ति और किस पर नहीं करनी, इसकी सलाह नहीं दिया करो, चलो बैठो'। 

पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष का सख्त तेवर
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही ओम बिरला विपक्षी इंडिया गठबंधन के निशाने पर रहे हैं। खुद स्पीकर ने भी पहले दिन से ही सख्त रुख अपनाया है। स्पीकर के चुनाव के बाद सबसे पहले अखिलेश यादव ने इशारों में उन पर टिप्पणी की, फिर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद ने उनके पिछले कार्यकाल को लेकर टिप्पणी की।

आगा सैयद ने अनुच्छेद 370 हटाने वाले प्रस्ताव को एक मिनट में पास करने वाला बयान दिया। तब ओम बिरला ने आगा सैयद को बताया था कि अनुच्छेद 370 के प्रस्ताव पर करीब साढ़े नौ घंटे चर्चा हुई थी। आपको ज्ञान नहीं है। संसद में ओम बिरला और विपक्ष के बीच पहली नोकझोंक पहले प्रस्ताव से ही शुरू हो गई। 

Web Title: Lok Sabha Speaker OM Birla gave advice to Congress MP in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे