'किस पर आपत्ति, किस पर नहीं.., सलाह मत दो' ओम बिड़ला ने कांग्रेस सांसद को लगाई फटकार
By आकाश चौरसिया | Published: June 27, 2024 04:11 PM2024-06-27T16:11:21+5:302024-06-27T16:24:06+5:30
Parliament Session: 18वीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से आज शशि थरूर की शपथ के बाद हरियाणा से कांग्रेस सांसद की नोकझोंक हुई। इसके तुरंत बाद स्पीकर ने फटकार लगाई।
Parliament Session: 18वीं लोकसभा के चल रहे सत्र में बचे हुए सांसदों की शपथ का मौका था, इस दौरान कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम से नवनिर्वाचित सांसद शशि थरूर ने सांसद पद की शपथ लेते हुए संविधान की कसम खाई और फिर 'जय संविधान' कह दिया। इसके बाद शशि थरूर ने ओम बिड़ला का अभिवादन किया और चलते बने। बस इतने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि आप तो पहले संविधान की शपथ ले चुके हैं, तो ये कहने की क्या जरूरत थी। इसके तुरंत बाद कांग्रेस के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बोल पड़े।
Mr. Birla,
— Anshuman Sail Nehru (@AnshumanSail) June 27, 2024
Why this hate towards farmers community? Deepender Hooda is 5 times MP and you are 3 times only, @DeependerSHooda is senior
Also you barely won by 40k votes, Deepender Hooda won by 3.6 lakh votes. People of Haryana will answer to this arrogance of yours. pic.twitter.com/6969hKDyEM
हरियाणा से कांग्रेस सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से कहा कि इस पर आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद से स्पीकर ने सख्त लहजे में कहा, 'किस पर आपत्ति और किस पर नहीं करनी, इसकी सलाह नहीं दिया करो, चलो बैठो'।
Speaker Om Birla in new form 🔥🔥
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) June 27, 2024
After taking oath, Shashi Tharoor said "Jai Constitution"
Om Birla - You already took the oath of the Constitution, so what is the need to say it?
Deepender Hooda - You should not object to this Sir.
Om Birla - Do not give me advice. Chalo… pic.twitter.com/A9eGop5rhF
पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष का सख्त तेवर
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही ओम बिरला विपक्षी इंडिया गठबंधन के निशाने पर रहे हैं। खुद स्पीकर ने भी पहले दिन से ही सख्त रुख अपनाया है। स्पीकर के चुनाव के बाद सबसे पहले अखिलेश यादव ने इशारों में उन पर टिप्पणी की, फिर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद ने उनके पिछले कार्यकाल को लेकर टिप्पणी की।
"किस पर आपत्ति, किस पर नहीं, सलाह मत दिया करो चलो बैठो"
— News24 (@news24tvchannel) June 27, 2024
◆ संसद में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीच में टोकते हुए कहा
Om Birla | #OmBirla | #LokSabha | Deepender Hooda | #DeependerHoodapic.twitter.com/u1a4bNdkN9
आगा सैयद ने अनुच्छेद 370 हटाने वाले प्रस्ताव को एक मिनट में पास करने वाला बयान दिया। तब ओम बिरला ने आगा सैयद को बताया था कि अनुच्छेद 370 के प्रस्ताव पर करीब साढ़े नौ घंटे चर्चा हुई थी। आपको ज्ञान नहीं है। संसद में ओम बिरला और विपक्ष के बीच पहली नोकझोंक पहले प्रस्ताव से ही शुरू हो गई।