टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्यकर्मियों, सरकारों को दी बधाई

By भाषा | Updated: October 21, 2021 14:53 IST2021-10-21T14:53:30+5:302021-10-21T14:53:30+5:30

Lok Sabha Speaker congratulates health workers, governments as vaccination figure crosses 100 crores | टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्यकर्मियों, सरकारों को दी बधाई

टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्यकर्मियों, सरकारों को दी बधाई

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने पर देशवासियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि शत-प्रतिशत लोगों को टीके की खुराक का लक्ष्य जल्द हासिल होगा।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘देशवासियों को 100 करोड़ टीकाकरण की अद्भुत उपलब्धि की बधाई। सरकारों के सक्रिय प्रयास तथा स्वास्थ्यकर्मियों एवं आम लोगों के सहयोग से हम अपने नागरिकों को कोविड-19 से सुरक्षित बनाने की ओर तेजी से अग्रसर हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आशा है 100 प्रतिशत लोगों को टीके की खुराक का लक्ष्य जल्द हासिल होगा।’’

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि एक अरब टीकाकरण के मील का पत्थर हासिल करने पर भारत को बधाई। उन्होंने कहा कि वह डाक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के नि:स्वार्थ कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हैं ।

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक का आंकड़ा बृहस्पतिवार को 100 करोड़ को पार कर गया। देश में टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lok Sabha Speaker congratulates health workers, governments as vaccination figure crosses 100 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे