Lok Sabha 1st Phase Polling Bihar and UP Live: यूपी की आठ और बिहार की चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी, वोटर्स में देखा जा रहा उत्साह

LIVE

By रामदीप मिश्रा | Published: April 11, 2019 07:23 AM2019-04-11T07:23:02+5:302019-04-11T12:17:57+5:30

lok sabha polling 2019 live updates 1st phase voting for bihar and jharkhand | Lok Sabha 1st Phase Polling Bihar and UP Live: यूपी की आठ और बिहार की चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी, वोटर्स में देखा जा रहा उत्साह

लोकसभा चुनाव लाइव अपडेट

लोकसभा चुनाव-2019 के पहले चरण के तहत आज 20 राज्यों की 91 सीटों पर आज मतदान जारी है। बिहार में भी 4 और उत्तर प्रदेश के 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। यूपी में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीटों के लिए मतदान होगा। इस चरण में डेढ़ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यूपी में इस चरण के लिए कुल 6,716 मतदान केंद्र और 16,581 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद) तथा महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) के साथ साथ रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह (मुजफ्फरनगर) और उनके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) समेत कई दिग्गजों का सियासी भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा। बिहार में भी औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई सीट पर वोटिंग है।

पढ़ें - अपने लोकसभा चुनाव क्षेत्र से जुड़ें मुख्य समाचार 

जाने किस लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कब है मतदान

LIVE

Get Latest Updates

01:46 PM

बिहार में एक बजे तक इतने प्रतिशत मतदान हुआ है।



 

11:06 AM

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे तक 11.40 फीसदी मतदान होने की खबर है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से बताया गया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और नौ बजे तक 11.40 फीसदी मतदान हुआ है।

10:05 AM

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के तहत बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई तथा नवादा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह आठ बजे तक औरंगाबाद एवं गया लोकसभा क्षेत्र में 5.60 प्रतिशत एवं 11.00 प्रतिशत तथा नवादा एवं जमुई में तीन-तीन प्रतिशत मतदान हुआ है।

10:04 AM

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और नौ बजे तक सहारनपुर में- 8 फीसदी, कैराना में 10 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 10 फीसदी, मेरठ में 10 फीसदी, बिजनौर में 11 फीसदी, बागपत में 11 गाजियाबाद में 12 फीसदी और नोएडा में 12 फीसदी मतदान हो चुका है। 



 

09:18 AM

केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान का कहना है कि बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं के चेहरे नहीं चेक किए जा रहे हैं। मैं आरोप लगाता हूं कि फर्जी मतदान हो रहा है। अगर गौर नहीं किया गया, तो मैं दोबारा चुनाव करवाने की मांग उठाऊंगा।



 

08:08 AM

उत्तर प्रदेश के बागपत में वोटरों का भव्य स्वागत किया गया है। यहां 126 नंबर पोलिंग बूथ पर आने वाले मतदाताओं का स्वागत फूलों और ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया।



 

07:30 AM

सहारनपुर के जेबी जैन इंटर कॉलेज व बूथ नंबर 349 पर वोटिंग शुरू हो गई है और मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 



 

English summary :
Lok Sabha Polling 2019 Live Updates: 1st phase voting for Bihar, Uttar Pradesh and Jharkhand today. Get Latest Updates News, Breaking News and Live Updates on 11th April as 20 states goes on poll in the first phase for General Elections 2019.


Web Title: lok sabha polling 2019 live updates 1st phase voting for bihar and jharkhand