लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में इस बार 1.19 करोड़ मतदाता करेंगे पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल

By भाषा | Published: March 17, 2019 01:20 PM2019-03-17T13:20:02+5:302019-03-17T13:20:36+5:30

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 8,73,29,910 मतदाताओं में से 18 से 19 वर्ष के 1,19,95,027 मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में 4,57,01,877 पुरुष और 4,16,25,950 महिलाएं हैं और 2,083 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। 

Lok Sabha Elections 2019: This time in Maharashtra, 1.19 crore voters will use the franchise for the first time | लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में इस बार 1.19 करोड़ मतदाता करेंगे पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल

लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में इस बार 1.19 करोड़ मतदाता करेंगे पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल

आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में इस बार 18 से 19 वर्ष के 1.19 करोड़ से अधिक मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

राज्य में लोकसभा की 48 सीटों के लिए 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में चुनाव होगा।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 8,73,29,910 मतदाताओं में से 18 से 19 वर्ष के 1,19,95,027 मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में 4,57,01,877 पुरुष और 4,16,25,950 महिलाएं हैं और 2,083 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। 

इस संबंध में एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उन्हें कुछ महीने पहले मतदाताओं की सूची प्रकाशित किए जाने के बाद 12,31,027 ऑनलाइन आवेदन मिले। इनमें से 7,17,427 नामों को मतदाता सूची में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 55.75 लाख आवेदन ऑफलाइन मिले जिनमें से पंजीकरण के जरिए 43.51 लाख को स्वीकार किया गया।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना क्रमश: 25 और 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी। विपक्षी कांग्रेस 26 सीटों पर लड़ेगी और उसकी सहयोगी राकांपा 22 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी।
 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: This time in Maharashtra, 1.19 crore voters will use the franchise for the first time