लोकसभा चुनाव-2019 की तारीखों के ऐलान के बाद तमाम पार्टियां इसकी तैयारी में जुट गई हैं। पहले चरण का मतदार 11 अप्रैल को होना है। सात चरणों इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी। बीजेपी ने गुरुवार को होली के दिन अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। इसके तहत 184 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अभी की गई है। दूसरी पार्टियों के लिस्ट भी आने लगे हैं।
चुनाव के मद्देनजर देश के राजनीतिक समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। कहीं प्रत्याशियों की घोषणा हो रही है तो कहीं नेता पाला बदल रहे हैं। चुनावी गठबंधन में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों और लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ।
22 Mar, 19 04:42 PM
शरद यादव आरजेडी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।
22 Mar, 19 04:34 PM
गया से हम के जीतन राम मांझी, नवादा से राजद के विभा देवी, जमुई से रालोसपा के भूपेंद्र चौधरी और औरंगाबाद से हम के उपेंद्र प्रसाद चुनाव लड़ेंगे। राजद अपने कोटे से एक सीट भाकपा-माले को देगी। साथ ही यह भी तय हुआ है कि महागठबंधन की जीत के बाद बिहार से राज्यसभा की पहली सीट कांग्रेस को दी जाएगी।
22 Mar, 19 04:27 PM
राजद-20, कांग्रेस-9, रालोसपा-5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव। साथ ही जीतन राम मांझी के 'हम' पार्टी को तीन सीट दिये गये हैं। वीआईपी को-3 सीट मिली है।
22 Mar, 19 04:27 PM
बिहार के पटना में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मनोज झा दे रहे हैं जानकारी।
22 Mar, 19 03:35 PM
कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने की अटकलों पर संभवत: विराम लग गया है। बीजेपी में जाने के सवाल पर जितिन ने कहा, 'मुझे ऐसे काल्पिनक सवाल का जवाब क्यों देना चाहिए?'
22 Mar, 19 02:37 PM
सुरजेवाला ने कहा- हम बीजेपी की तरह किसी पर कीचड़ उछालने नहीं आये हैं। हम देश के सामने एक तथ्य रख रहे हैं। इस डायरी की जांच के आदेश आज ही दिये जाए।
22 Mar, 19 02:33 PM
सुरजेवाला ने कहा- 'इस डायरी में बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह से लेकर अरुण जेटली के नाम हैं। इनकम टैक्स विभाग के पास यह डायरी 2017 से है। अगर ऐसा है तो मोदी जी और बीजेपी ने इसकी जांच क्यों नहीं कराई?'
22 Mar, 19 02:29 PM
रणदीप सुरजेवाला ने कहा- '1800 करोड़ रुपया बीजेपी को पहुंचाया गया। इस डायरी में यदुरप्पा का सिग्नेचर भी है। इस डायरी के बारे में बीजेपी के दिग्गज से पूछा गया लेकिन कोई रिएक्शन नहीं दिया। मोदी से लेकर बीजेपी के सारे नेतृत्व पर 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत का इल्जाम है।'
22 Mar, 19 02:27 PM
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लगाया आरोप- 'बीजेपी ने लिया 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत, ये रुपये येदियुरप्पा की सरकार से बीजेपी के पास पहुंचे।'
22 Mar, 19 02:21 PM
सपा ने गाजियाबाद ने बदला प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद से अपने प्रत्याशी बदल दिया है।
22 Mar, 19 12:40 PM
सैम पित्रोदा के बयान पर अरुण जेटली ने कहा- 'उनको लगता है कि हमने जो किया वह गलत था। दुनिया में कोई भी देश ऐसा नहीं कहेगा, यहां तक कि ओआईसी ने भी ऐसा नहीं कहा होगा। केवल पाकिस्तान ऐसी बातें अब तक कह रहा था। दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे लोग एक राजनीति पार्टी में विचारक हैं।'
22 Mar, 19 12:27 PM
गौतम गंभीर के चुनाव लड़ने की संभावना पर अरुण जेटली ने कहा- 'बीजेपी की चुनाव समिति करेगी फैसला।'
22 Mar, 19 12:25 PM
बीजेपी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर इस पार्टी में आया। सर्वश्रेष्ठ काम करने की कोशिश करूंगा। बीजेपी में आने से देश के लिए कुछ बड़ा करने का मौका।'
22 Mar, 19 12:22 PM
क्रिकेट गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हुए। अरुण जेटली ने दिलाई सदस्यता।
22 Mar, 19 08:44 AM
सूत्रों के अनुसार बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे। इसके बाद उन्हें पटना साहिब सीट से चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।
22 Mar, 19 08:42 AM
सूत्रों के अनुसार आरजेडी को 20 सीटें, कांग्रेस को 9, रालोसपा को 4 सीटें दी जा सकती हैं। इसके अलावा हम को भी 3 सीटें मिल सकती हैं।
22 Mar, 19 08:41 AM
बिहार महागठबंधन में सीटों को लेकर घोषणा आज की जा सकती है। तेजस्वी यादव ने इससे पहले कहा था कि होली के बाद बिहार में 40 सीटों के लिए यह घोषणा कर दी जाएगी कि कौन सी पार्टी कहां से चुनावी मैदान में उतरने जा रही है।