भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार को 17वीं लोक सभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी यानी 23 मई को शाम तक पता चल जाएगा अगली सरकार किसकी बनेगी।
उत्तर प्रदेश की कुल 80 संसदीय सीटों के लिए कुल सात चरणों में मतदान होगा।
जानें यूपी में किस चरण में कितने सीटों पर होगा मतदानपहला चरण-8 सीट, 11 अप्रैलदूसरी चरण-8 सीट, 18 अप्रैलतीसरा चरण-10 सीट, 23 अप्रैलचौथा चरण-13 सीट, 29 अप्रैलपांचवां चरण-14 सीट, 6 मईछठा चरण-14, सीट 12 मईसातवां चरण-13 सीट, 19 मई
लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे-
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के कुल 80 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में सबसे ज्यादा 71 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल ने दो सीटें पर जीती।
बहुजन समाज पार्टी का इस चुनाव में खाता भी नहीं खुला था जबकि समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर विजयी रही। कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली में दो सीटें जीती थी। कुल दो सीटों पर विजय हासिल की थी।
लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश महागठबंधन में बसपा 38, सपा 37, रालोद तीन सीटों पर लड़ेगी जबकि अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस के खिलाफ गठबंधन उम्मीदवार नहीं उतारेगा।