लोकसभा 2019: उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए 7 चरणों में होगा मतदान, 23 मई को घोषित होंगे नतीजे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2019 18:51 IST2019-03-10T18:37:34+5:302019-03-10T18:51:29+5:30
भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार को 17वीं लोक सभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी यानी 23 मई को शाम तक पता चल जाएगा अगली सरकार किसकी बनेगी।

lok sabha elections 2019 in uttar pradesh parliamentary polls will be held in 7 phase
भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार को 17वीं लोक सभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी यानी 23 मई को शाम तक पता चल जाएगा अगली सरकार किसकी बनेगी।
उत्तर प्रदेश की कुल 80 संसदीय सीटों के लिए कुल सात चरणों में मतदान होगा।
जानें यूपी में किस चरण में कितने सीटों पर होगा मतदान
पहला चरण-8 सीट, 11 अप्रैल
दूसरी चरण-8 सीट, 18 अप्रैल
तीसरा चरण-10 सीट, 23 अप्रैल
चौथा चरण-13 सीट, 29 अप्रैल
पांचवां चरण-14 सीट, 6 मई
छठा चरण-14, सीट 12 मई
सातवां चरण-13 सीट, 19 मई
लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे-
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के कुल 80 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में सबसे ज्यादा 71 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल ने दो सीटें पर जीती।
बहुजन समाज पार्टी का इस चुनाव में खाता भी नहीं खुला था जबकि समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर विजयी रही। कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली में दो सीटें जीती थी। कुल दो सीटों पर विजय हासिल की थी।
लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश महागठबंधन में बसपा 38, सपा 37, रालोद तीन सीटों पर लड़ेगी जबकि अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस के खिलाफ गठबंधन उम्मीदवार नहीं उतारेगा।