मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में मतदान कराए जाएंगे। सबसे पहले 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद आठ सीटों के लिए 6 मई को मतदान किए जाएंगे। इसके बाद सात सीटों के लिए 12 मई को मतदान होंगे। सातवें चरण में मध्य प्रदेश की आठ सीटों के लिए 19 मई को मतदान होंगे।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार को 17वीं लोक सभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी यानी 23 मई को शाम तक पता चल जाएगा अगली सरकार किसकी बनेगी।
यह भी पढ़ेंः- LIVE: सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 90 करोड़ भारतीय डालेंगे लोकतंत्र के महापर्व में वोट
देशभर में मतदान की तारीखः-
पहला चरण का मतदान-11 अप्रैलदूसरे चरण का मतदान- 18 अप्रैलतीसरा चरण का मतदान-23 अप्रैलचौथे चरण का मतदान- 29 अप्रैलपांचवें चरण का मतदान- 6 मईछठे चरण का मतदान- 12 मईसातवें चरण का मतदान- 19 मई
किस चरण में कितनी सीटों पर मतदानः-
पहला चरण का मतदान-91 सीटदूसरे चरण का मतदान- 97 सीटतीसरा चरण का मतदान- 115 सीटचौथे चरण का मतदान- 71 सीटपांचवें चरण का मतदान- 51 सीटछठे चरण का मतदान- 59 सीटसातवें चरण का मतदान-59 सीट
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि पिछले कई महीनों से लगातार बैठकों का दौर जारी था। हम चुनाव आयोजित करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसबार चुनाव में 18-19 साल के डेढ़ करोड़ वोटर हैं। कुल 90 करोड़ लोग इसबार अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो गई है।