लोकसभा 2019: दिल्ली की 7 सीटों के लिए 12 मई को मतदान, 23 मई को घोषित होंगे नतीजे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2019 19:27 IST2019-03-10T19:27:22+5:302019-03-10T19:27:22+5:30
भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार को 17वीं लोक सभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी यानी 23 मई को शाम तक पता चल जाएगा अगली सरकार किसकी बनेगी।

lok sabha elections 2019 in delhi parliamentary polls will be held in 12 may
भारतीय निर्वाचन आयोग ने रविवार को 17वीं लोक सभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी यानी 23 मई को शाम तक पता चल जाएगा अगली सरकार किसकी बनेगी।
दिल्ली में छठे चरण में चुनाव आयोजित होगा। दिल्ली के मतदाता 12 मई को अपना सांसद चुनने के लिए वोटिंग करेंगे। यहां लोकसभा की सात सीटें हैं।
लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे-
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली के 7 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सूफड़ा साफ कर दिया था। फिलहाल दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा का कब्जा है। नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, पूर्वी दिल्ली से महेश गिरी, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से डॉक्टर उदित राज, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी, चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह और उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी सांसद हैं।
विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे-
2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापस लौटी। आम आदमी पार्टी ने 67 सीट, बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला।
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग को शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान होगा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कहा, 'मैं देश की 130 करोड़ जनता से अपील करता हूं कि वे इस चुनाव में बीजेपी को अपना आशीर्वाद दें।'