लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव: 'आप' दिल्ली में 6 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद लेगी 'यू-टर्न'!, कांग्रेस से गठबंधन पर अटकलें तेज

By स्वाति सिंह | Updated: March 5, 2019 10:58 IST

लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में मंगलवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान हो सकता है।

Open in App

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन के अटकलों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राहुल गांधी ने दिल्ली में गठबंधन पर चर्चा के लिए पार्टी के नेताओं की बैठक मंगलवार को बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में 'आप' से गंठबंधन को लेकर कोई आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

वैसे, कांग्रेस की ओर से गठबंधन को लेकर कोई इशारा नहीं मिलने के बाद 'आप' ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों में से 6 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। बहरहाल, राहुल गांधी की आज की बैठक को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जिसमें आप-कांग्रेस गठबंधन का ऐलान हो सकता है। 

बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों हैं। ऐसे में सूत्रों के अनुसार गठबंधन की स्थिति में आप-कांग्रेस 3-3 के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ सकती है। एक सीट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि इस फॉर्मूले के तहत दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्वी दिल्ली से पूर्व सांसद दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इससे पहले शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सात सीटों में से छह पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। छह सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने हालांकि संकेत दिया कि गठबंधन बनाने के लिए एक खिड़की खुली हुई थी क्योंकि पार्टी का मानना था कि आगामी चुनावों में हर सीट पर भाजपा के खिलाफ एक ही विपक्षी उम्मीदवार होना चाहिए। इन सभी छह उम्मीदवारों को पहले ही संबंधित लोकसभा सीटों का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया था।

उधर, दिल्ली कांग्रेस ने शुक्रवार को अपनी बैठक में पार्टी आलाकमान को यह बताने का फैसला किया था कि वह दिल्ली में आप से किसी भी तरह के गठजोड़ के खिलाफ है।  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शुक्रवार को तीनों कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें पार्टी के पुराने रुख को दोहराया गया कि आप के साथ गठबंधन नहीं होगा।

शीला पहले भी दोहरा चुकी हैं कि दिल्ली में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी, हालांकि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर खुलकर कह चुके हैं कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन चाहते हैं।

इससे पूर्व केजरीवाल ने कहा था कि वह गठबंधन चाहते है लेकिन इसके लिए वह कांग्रेस को समझाते समझाते थक गये है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि राष्ट्रीय राजधानी में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हुआ तो भाजपा दिल्ली की सभी सातों सीटें फिर से जीत जायेगी।

टॅग्स :लोकसभा चुनावराहुल गांधीअरविन्द केजरीवालकांग्रेसआम आदमी पार्टीशीला दीक्षितभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान