लाइव न्यूज़ :

राजस्थानः लोकसभा चुनाव से पहले बागियों की होगी घर वापसी, बाहर रहे तो हो सकता है नुकसान?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: February 12, 2019 08:28 IST

विधानसभा चुनाव के बागी नेताओं के अलावा जयपुर महापौर उपचुनाव के दौरान बगावत के कारण बीजेपी से निष्कासित जयपुर महापौर विष्णु लाटा को लेकर भी सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं।

Open in App

विधानसभा चुनाव और बाद के चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों दलों से बागी हो कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं में से कुछ को भले ही इन दलों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया हो, लेकिन ज्यादातर नेता आश्वस्त हैं कि देर सवेरे उनकी घर वापसी तय है। 

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि या तो ऐसे नेताओं को लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में वापस ले लिया जाएगा, या फिर दूसरे दल उन्हें अपने साथ जोड़ लेंगे। ऐसे बागी नेताओं के समर्थक और विरोधी, दोनों पार्टी में मौजूद हैं, इसलिए जहां समर्थक घर वापसी का प्रयास कर रहे हैं, वहीं विरोधियों का प्रयास है कि ऐसे नेताओ के लिए पार्टी के दरवाजे बंद कर दिए जाएं।

समर्थकों का तर्क है कि ऐसे नेताओं की वापसी से लोस चुनाव में फायदा होगा, तो विरोधियों का मानना है कि इन नेताओं की एंट्री से जहां पार्टी अनुशासन पर असर पड़ेगा वहीं बागी नेताओं को प्रोत्साहन मिलेगा, जो भविष्य के लिए ठीक नहीं है। विधानसभा चुनाव के बागी नेताओं के अलावा जयपुर महापौर उपचुनाव के दौरान बगावत के कारण बीजेपी से निष्कासित जयपुर महापौर विष्णु लाटा को लेकर भी सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं।

याद रहे, बीजेपी से बगावत कर विष्णु लाटा ने कांग्रेसी सहित अन्य पार्षदों की मदद से महापौर का चुनाव जीता था, जिसमें करीब बीस बीजेपी पार्षदों का भी योगदान था। महापौर बनने के बाद विष्णु लाटा, सीएम अशोक गहलोत से मिले तो बाद में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी मिल थेे। 

हालांकि, बीजेपी ने विष्णु लाटा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया, लेकिन अब तक वे खुलकर न बीजेपी के खिलाफ बोले हैं और न ही कांग्रेस के साथ खड़े हैं।

अलबत्ता, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का विष्णु लाटा की घर वापसी पर कहना था कि- इस संबंध में ना तो विष्णु लाटा ने बीजेपी अनुशासन समिति में कोई आवेदन किया है और ना ही इस संबंध में माफी मांगी है। 

विष्णु लाटा को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया गया है और घर वापसी के लिए सियासी प्रक्रिया होती है, अभी ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है!

क्योंकि, जयपुर महापौर का कार्यकाल अब ज्यादा बचा नहीं है और इसी साल के अंत में निकाय चुनाव हो सकते हैं, लिहाजा विष्णु लाटा को भी जल्दी ही कोई सियासी निर्णय लेना होगा कि वे बीजेपी में वापस लौटेंगे या कांग्रेस की ओर कदम बढ़ाएंगे। 

यह इसलिए भी जरूरी है कि लोस चुनाव करीब है और उन्हें लोस चुनाव में टिकट मिल सकता है।

लेकिन, अभी तो बड़ा सवाल यही है कि लोकसभा चुनावी से पहले बीजेपी-कांग्रेस के बागियों की घर वापसी होगी या बाहर ही रहे बागी तो फिर नुकसान करेंगे?

टॅग्स :राजस्थानलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा