लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में जेडीयू के टिकट पर लड़ सकते हैं बीजेपी के जिताऊ उम्मीदवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2019 16:43 IST

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के चयन पर मंथन जारी है। एनडीए के वरिष्ठ नेता सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशियों की खोज कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकटिहार लोकसभा क्षेत्र इस बार जेडीयू के खाते में जाने पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी बताई जा रही है।टिकट बंटवारे में इस बार बांका-कटिहार की सीट जेडीयू के खाते में गई है।

निखिल कुमार वर्मा

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के चयन पर मंथन जारी है। एनडीए के वरिष्ठ नेता सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशियों की खोज कर रहे हैं। कुछ सीटों पर जेडीयू के टिकट पर मजबूत बीजेपी प्रत्याशी चुनाव लड़ सकते हैं। बिहार बीजेपी के नेता मनोज राय ने बताया कि बिहार में कोई दल नहीं बल्कि एनडीए चुनाव लड़ रहा है। तीनों पार्टियों का एक मात्र लक्ष्य पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने बताया कि कुछ सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार जेडीयू के टिकट पर लड़ सकते हैं। 

टिकट बंटवारे में इस बार बांका की सीट जेडीयू के खाते में गई है। पिछली बार यहां बीजेपी से दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी पुतुल कुमारी ने चुनाव लड़ा था। इस बार वो जेडीयू की टिकट पर लड़ सकती हैं। 2009 लोकसभा चुनाव में पुतुल कुमारी निर्दलीय यहां से चुनाव जीत चुकी हैं। पिछली बार वो आरजेडी सांसद जयप्रकाश यादव से चुनाव हार गई थीं। वर्तमान में बांका लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली छह विधानसभा सीटों में से चार पर जेडीयू का कब्जा है। 

वहीं, कटिहार लोकसभा क्षेत्र इस बार जेडीयू के खाते में जाने पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी बताई जा रही है। बीजेपी नेता और एमएलसी अशोक अग्रवाल ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि उन पर कार्यकर्ताओं की तरफ से निर्दलीय भी लड़ने का दबाव है। कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए अशोक अग्रवाल ने 19 मार्च को एक बैठक बुलाई है। इसके बाद वो आगे की चुनावी रणनीति तय करेंगे।

कटिहार बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज राय ने इस विषय पर कहा कि पटना में अभी प्रत्याशियों के चयन पर बैठकों का दौर जारी है। कल (17 मार्च ) ही सीटें तय हुई हैं और होली के बाद जल्द ही तीनों दल मिलकर प्रत्याशी तय कर लेंगे। अशोक अग्रवाल और कटिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा दिया गया है। सीमांचल में कटिहार में ही बीजेपी सबसे मजबूत है। यहां पूर्व सांसद निखिल चौधरी ने 1999, 2004, 2009 लगातार तीन चुनावों में जीत हासिल की है। उन्होंने कहा, अशोक अग्रवाल नाराज नहीं है और पार्टी के निर्णय के साथ हैं।

कहा जा रहा है कि बांका फार्मूले तहत अशोक अग्रवाल जेडीयू के टिकट पर भी लड़ सकते हैं। बिहार में सात चरण में चुनाव होने हैं। नतीजे 23 मई को आयेंगे। बीजेपी और जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बीजेपी (bjp) किन सीटों पर लड़ेगी- महाराजगंज, आरा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, औरंगाबाद, सारण, उजियारपुर, सासाराम, मधुबनी, बेगुसराय, बक्सर, औरंगाबाद, अररिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, दरभंगा  

जेडीयू (JDU) इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव- सीतामढ़ी, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, गोपालगंज, जहानाबाद, काराकाट, गया, सिवान, भागलपुर, मुंगेर, बांका, झंझारपुर, वाल्मीकिनगर, नालंदा,  

LJP इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव - जमुई, नवादा, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, वैशाली

टॅग्स :लोकसभा चुनावबिहारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?