पंजाब में गरजे अमित शाह- 84 के सिख विरोधी दंगे के गुनहगारों को नहीं बख्शेगी बीजेपी, सिद्धू को पाकिस्तान जाने को कहा

By भाषा | Published: May 6, 2019 06:05 AM2019-05-06T06:05:02+5:302019-05-06T06:05:02+5:30

शाह ने गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार अभिनेता सनी देओल के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मंत्री और पूर्व भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर भी पुलवामा हमले के बाद उनके द्वारा दिये गये बयान को लेकर प्रहार किया और उन्हें पाकिस्तान चले जाने को कहा।

Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah slams Amrinder Singh Govt and advices Siddhu to go to Pakistan | पंजाब में गरजे अमित शाह- 84 के सिख विरोधी दंगे के गुनहगारों को नहीं बख्शेगी बीजेपी, सिद्धू को पाकिस्तान जाने को कहा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो।

1984 के सिख विरोधी दंगे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए ‘इंसाफ सुनिश्चित करने’ का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि इस दंगे के गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार पर अपने चुनावी वादे को पूरा नहीं करने को लेकर हमला किया। शाह ने गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार अभिनेता सनी देओल के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मंत्री और पूर्व भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर भी पुलवामा हमले के बाद उनके द्वारा दिये गये बयान को लेकर प्रहार किया और उन्हें पाकिस्तान चले जाने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘1984 में हजारों सिख मार डाले गये और लेकिन किसी को सजा नहीं मिली। लेकिन मोदी सरकार के गठन के बाद इन लोगों के परिवारों को इंसाफ दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग (दंगे में) शामिल थे, वे चाहे जबलपुर में हों, कानुपर में हो या दिल्ली में, उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।’’ शाह ने कहा, ‘‘अबतक, बस एक (सज्जन कुमार को) जेल भेजा गया, लेकिन फेहरिस्त लंबी है। भाजपा सरकार उन लोगों को नहीं बख्शेगी जिन्होंने यह पाप किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कैप्टन साहब से पूछना चाहता हूं, आप सिख समुदाय का प्रतिनिधि बनना चाहते हैं, लेकिन आपकी पार्टी के नेता (कुमार) को तीन बार सांसद बनाया गया। तब आप कहां थे। पंजाब के लोगों को बताइए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपने सिद्धू जी को मंत्री बनाया जिन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाया। कैप्टन साहब आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकवादियों का हाथ था लेकिन आपके मंत्री (सिद्धू)ने कहा कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता। भैया सिद्धू यदि आपको वाकई पाकिस्तान पसंद है तो दूसरे पंजाब (पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब) में जाकर बस जाओ।’’

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah slams Amrinder Singh Govt and advices Siddhu to go to Pakistan



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Punjab Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab. Know more about Gurdaspur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab/gurdaspur/