लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में तीसरे चरण के लिए 393 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
By भाषा | Updated: April 5, 2019 17:38 IST2019-04-05T17:38:21+5:302019-04-05T17:38:21+5:30
लोकसभा चुनाव 2019: देश में 7 चरणों में मतदान होंगे। जो 11 अप्रैल से शुरू होगा, जबकि आखिरी बार मतदान 19 मई को होंगेष वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में तीसरे चरण के लिए 393 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
महाराष्ट्र में तीसरे चरण के चुनाव के तहत 14 संसदीय सीटों के लिए 393 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दायर किए। 23 अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन पत्र दायर करने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार है। तीसरे चरण में जलगांव, रावर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनांगले में चुनाव होने वाले हैं।
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है। चुनाव मैदान में प्रमुख हस्तियों में राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (बारामती), राज्य भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे (जालना), केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते (रायगढ़) शामिल हैं।
देश में 7 चरणों में मतदान होंगे। जो 11 अप्रैल से शुरू होगा, जबकि आखिरी बार मतदान 19 मई को होंगेष वोटों की गिनती 23 मई को होगी।
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होंगे। महाराष्ट्र में चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगे। पहले चरण यानी कि 11 अप्रैल को महाराष्ट्र की लोकसभा की 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, 18 अप्रैल को 10 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 23 अप्रैल को राज्य की 14 सीटों पर वोटिंग होगी। 29 अप्रैल को 17 सीटों पर मतदान होगा। अब हम आपको सीटों के हिसाब से बताते हैं कि महाराष्ट्र के किस सीट पर मतदान किस दिन होगा।