लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनावः सीएम योगी ने सेना से पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूत भारत पेश करने का आह्वान किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2019 19:53 IST

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि जाति, भाषा या धर्म के आधार पर देश के लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिएमुख्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद उसमें शामिल सभी आतंकवादियों को 72 घंटे में मार गिराया गया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सेना से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत भारत पेश करे। उल्लेखनीय है कि योगी को भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना’ बताने के लिए निर्वाचन आयोग ने फटकार लगायी थी।

योगी ने दावा किया कि कांग्रेस के शासनकाल में चीन ‘‘अपनी मनमर्जी’’ से भारतीय क्षेत्र में घुस आता था और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करता था। उन्होंने यहां चुनावी रैलियों में कहा, ‘‘लेकिन आपने देखा कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने कितनी मजबूती से काम किया?

डोकलाम आपके सामने एक उदाहरण है। चीन ने डोकलाम में घुसने की कोशिश थी जो भारत से सुरक्षा प्राप्त देश भूटान में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सैनिकों ने चीन को घुसने नहीं दिया और दो महीने की तनातनी के बाद उन्हें वापस जाने के लिए विवश कर दिया।’’

कांग्रेस देश के 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा से खेलना चाहती है

उन्होंने उत्तरी 24 परगना के बनगांव एवं मुर्शीदाबाद के बहरामपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस देश के 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा से खेलना चाहती है। साल 2019 के संसदीय चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून और राजद्रोह कानून के प्रावधानों की समीक्षा का वादा किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद उसमें शामिल सभी आतंकवादियों को 72 घंटे में मार गिराया गया और भारतीय वायु सेना पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसी तथा उसने बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि सरकार ने इतने दृढ़ संकल्प के साथ काम किया।’’

उन्होंने कहा कि जाति, भाषा या धर्म के आधार पर देश के लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ का नारा दिया।

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) कहा था कि हर किसी की भागीदारी के साथ सभी का विकास होगा लेकिन किसी के तुष्टीकरण में शामिल नहीं होंगे। लेकिन कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और कम्युनिस्ट बंगाल में यह कर रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि ये दल बंगाल की सुरक्षा के साथ देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसे चरमपंथ और नक्सली आंदोलन के गढ़ के तौर पर विकसित होने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि तृणमूल के गुंडों के उत्पीड़न और धमकियों के कारण कोई भी उद्यमी बंगाल नहीं आ रहा था, जिससे राज्य के युवा नौकरी से वंचित थे।

उन्होंने दावा किया कि राज्य के अवैध प्रवासियों को लाभ दिया जा रहा है जो इसके नागरिकों को दिया जाना चाहिए था। 

टॅग्स :लोकसभा चुनावपश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2019योगी आदित्यनाथउत्तरा प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019ममता बनर्जीकांग्रेसराहुल गांधीसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार