लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019: संघ ने दिग्विजय सिंह को घेरने के लिए बनाया है ख़ास प्लान

By राजेंद्र पाराशर | Updated: March 27, 2019 21:03 IST

कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारने के बाद अब संघ सीधे तौर पर दिग्विजय सिंह को हराने की रणनीति तय करने में जुट गया है. इसके तहत संघ सरकार्यवाही भैयाजी जोशी खुद भोपाल पहुंचे.

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित पार्टी के पदाधिकारियों से सीधे चर्चा की और चुनावी रणनीति पर बातचीत की.भैयाजी जोशी ने इस बात के संकेत दिए कि भोपाल संसदीय सीट पर दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह के शासनकाल के मुद्दों पर गंभीरता दिखाएं.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल संसदीय सीट पर भाजपा अपनी बादशाहत को बरकरार रखने के लिए अब संघ की रणनीति पर काम कर रही है. संघ ने दिग्विजय को घेरने के लिए भाजपा नेताओं से चर्चा की और दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह के मुख्यमंत्रित्वकाल के कामों को मुद्दा बनाने की बात कही.

इसके अलावा संघ भाजपा के अंदर चल रही खींचतान से भी खफा नजर आया और नेताओं को साफ कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव को गंभीरता से लें और आपसी खींचतान को दूर रखें.

भैय्या जी जोशी भोपाल पहुंचे 

कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारने के बाद अब संघ सीधे तौर पर दिग्विजय सिंह को हराने की रणनीति तय करने में जुट गया है. इसके तहत संघ सरकार्यवाही भैयाजी जोशी खुद भोपाल पहुंचे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित पार्टी के पदाधिकारियों से सीधे चर्चा की और चुनावी रणनीति पर बातचीत की. इस बातचीत में वे पार्टी के अंदर चल रही खींचतान से भी नाराज नजर आए.

खासकर मंदसौर में संघ के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के खिलाफ पार्टी पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे विरोध पर उनकी नाराजगी ज्यादा दिखी. इस दौरान उन्होंने साफ संकेत दिए कि चुनाव के पहले खींचतान को बंद कर दिया जाए. भैयाजी जोशी ने संघ पदाधिकारियों से भी चर्चा की और मैदानी जमावट में जुटने की बात कही.

गुरुवार को भी जोशी राज्य की कठिन सीटों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और नेताओं से बैठक कर चर्चा करेंगे और वहां की रणनीति बनाएंगे.

मुद्दों को लेकर किया सक्रिय

भाजपा नेताओं से चर्चा के दौरान भैयाजी जोशी ने इस बात के संकेत दिए कि भोपाल संसदीय सीट पर दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह के शासनकाल के मुद्दों पर गंभीरता दिखाएं. दोनों के शासनकाल के कामों की तुलना करें और जनता के बीच जाकर यह बताएं कि दिग्विजय सिंह ने किस तरह से बंटाढ़ार किया और शिवराज ने किस तरह विकास किया. जोशी के निर्देश के बाद भाजपा इस मुद्दे पर काम की तैयारी में जुट गई है.

नोटा के विरोध में चलाएगा अभियान

विधानसभा चुनाव में कई स्थानों पर नोटा को लेकर चलाए गए अभियान के चलते भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान इस अभियान को रोकने के लिए संघ ने रणनीति बनाई है. संघ पूरे प्रदेश में नोटा के विरोध में अभियान चलाने वाला है.

संघ जल्द ही मतदाताओं के बीच जाएगा और नोटा के विरोध में मतदाता को जागरुक करेगा. नोटा के पीछे विरोध के लिए संघ का तर्क है की नोटा का विकल्प जनता को पसंद का उम्मीदवार नहीं मिलने पर करने लिए था, लेकिन कई बार नोटा पर वोट करने देने पर खराब उम्मीदवार चुनाव जीत जाते हैं. संघ का मानना है कि जनता को नोटा के बजाय कम बेहतर उम्मीदवार पर वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे.

टॅग्स :लोकसभा चुनावआरएसएसशिवराज सिंह चौहानदिग्विजय सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकई लोगों ने सपना देखा था, अपनी जान दी?, मोहन भागवत ने कहा-राम मंदिर बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को शिखर पर ध्वजारोहण के बाद मिली शांति, वीडियो

कारोबारमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमः 365 दिन में 150 दिन काम?, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के अलावा 50 दिनों का अतिरिक्त रोजगार

भारत'बिना हिंदुओं के दुनिया नहीं रहेगी...', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर में किया बड़ा दावा

भारतदो साल पहले भड़की जातीय हिंसा के बाद 20 नवंबर को पहली बार मणिपुर जा रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत, 3 दिन रहेंगे, नागरिकों, उद्यमियों और आदिवासी समुदाय से बातचीत करेंगे

क्राइम अलर्टPunjab: कौन थे नवीन अरोड़ा? फिरोजपुर में बाइक सवारों ने मारी गोली; RSS नेता के बेटे की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत