लोकसभा चुनावः वोटर्स को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग उठाएगा यह कदम 

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 27, 2019 20:59 IST2019-02-27T20:59:58+5:302019-02-27T20:59:58+5:30

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 में मतदाताओं में ईवीएम-वीवीपैट संबंधी जागरुकता बढ़ाई जानी आवश्यक है।

lok sabha election: EVM-VVPAT demonstration will be done across the rajasthan to make voters aware | लोकसभा चुनावः वोटर्स को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग उठाएगा यह कदम 

लोकसभा चुनावः वोटर्स को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग उठाएगा यह कदम 

राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव-2019 के लिए मतदाताओं में ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के प्रति और अधिक जागरुकता लाने के लिए निर्वाचन विभाग 5 मार्च से सघन अभियान चलाकर व्यापक जागरुकता अभियान चलाएगा। इसके तहत रोज सभी वर्गों के समक्ष ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन कर मॉक पोल करवाया जाएगा।  
 
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 में मतदाताओं में ईवीएम-वीवीपैट संबंधी जागरुकता बढ़ाई जानी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 5 मार्च को मेडिकल फील्ड से जुड़े कर्मचारी-अधिकारी, 6 मार्च को तकनीकी, 7 मार्च को व्यापारी, 8 मार्च को महिला, 9 मार्च को किसान, 11 मार्च को अध्यापक, 12 मार्च को युवा वर्ग, 13 मार्च को सरकारी कर्मचारी, 14 मार्च को वरिष्ठ नागरिक और पेंशनर्स, 15 को दिव्यांगजन, 16 को श्रमजीवी और 18 मार्च को अधिवक्ताओं के लिए ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

डॉ. जोगाराम ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिवसवार निर्धारित लक्षित वर्ग को ईवीएम-वीवीपैट जागरुकता केंद्रों पर आमंत्रित कर, उन्हें ईवीएम-वीवीपैट की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया जाए और ईवीएम-वीवीपैट की हैण्ड्स ऑन प्रेक्टिस (मौके पर मतदान का अभ्यास) करवाई जाए। 

उन्होंने कहा कि इसके लिए एक दिन पूर्व संबंधित लक्षित वर्ग के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा तादात में मतदाताओं को जागरुक किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि ईवीएम-वीवीपैट जागरुकता केंद्रों को मतदाताओं के लिए और अधिक कारगर बनाने के लिए जिले में अन्य वर्गों को पहचान कर इस मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शामिल किया जाए। इस कार्यक्रम को आगामी दिवसों में निरंतर रखा जाए। कार्यक्रम के दौरान दिवसवार आने वाले वर्ग विशेष के मतदाताओं का डाटा बेस तैयार किया जाए तथा उसी दिन गूगल ड्राइव में निर्धारित फॉर्मेट में अपडेट करना सुनिश्चित किया जाए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने ईवीएम-वीवीपैट के प्रदर्शन और जागरुकता केन्द्रों की उपयोगिता को और अधिक लक्ष्य केंद्रित बनाने एवं विभिन्न वर्गों को दिवसवार जागरुक  करने पर जोर दिया था। 

Web Title: lok sabha election: EVM-VVPAT demonstration will be done across the rajasthan to make voters aware