लाइव न्यूज़ :

'लोकसभा में बहुमत तो दूर 150 के आसपास ही रह जाएगी बीजेपी, अमित शाह का दावा होगा ध्वस्त'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 17, 2019 05:55 IST

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपाध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव में 300 सीटें लाने का हवा-हवाई दावा कर रहे हैं. जनता के मूड से देश भर में यह सिद्ध हो गया है कि अबकी बार किसी भी हालत में जनता इन्हें दिल्ली की गद्दी से दूर रखना चाहती है.

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव के समान अब फिर लोकसभा में मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. 2014 के चुनाव के पूर्व इन्होंने जो अच्छे दिन, काला धन लाने, किसानों की आय दोगुनी करने, महंगाई कम करने, हर खाते में 15 लाख आने के वादे किए थे वो सब आज भी अधूरे होकर जुमले बन चुके है. नाथ ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए ये राज्यों का माहौल खराब कर रहे है. सारे हथकंडे अपना रहे है. संवैधानिक संस्थाओ का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव के समान अब फिर लोकसभा में मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में 200 पार का नारा देने वाले अमित शाह मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ मिलाकर भी 200 पार सीट नहीं ला पाए. कमलनाथ ने दावा किया 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुमत तो दूर 150 सीट के आसपास ही भाजपा सिमट जाएगी.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपाध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव में 300 सीटें लाने का हवा-हवाई दावा कर रहे हैं. जनता के मूड से देश भर में यह सिद्ध हो गया है कि अबकी बार किसी भी हालत में जनता इन्हें दिल्ली की गद्दी से दूर रखना चाहती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में माहौल भाजपा के खिलाफ है और इसका कारण मोदी और अमित शाह की तानाशाही, वादा खिलाफी, विभाजनकारी नीतियां, झूठे वादे व जुमले है. पिछले पांच साल में भाजपा राज में देश की पूरी व्यवस्थाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. आज देश इस सदी की सबसे अधिक बेरोजगारी और महंगाई का त्रास भोग रहा है.

2014 के चुनाव के पूर्व इन्होंने जो अच्छे दिन, काला धन लाने, किसानों की आय दोगुनी करने, महंगाई कम करने, हर खाते में 15 लाख आने के वादे किए थे वो सब आज भी अधूरे होकर जुमले बन चुके है. आज ये उस पर बात न कर इधर-उधर के मुद्दों पर बात कर रहे है. जनता को गुमराह करने वाले मुद्दों को उछाला जा रहा है. अपने 5 साल के कामों का ये हिसाब-किताब देना नहीं चाहते है.

नाथ ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए ये राज्यों का माहौल खराब कर रहे है. सारे हथकंडे अपना रहे है. संवैधानिक संस्थाओ का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. देश के इतिहास में इतने चुनाव हुए लेकिन ऐसा अराजक माहौल आज तक नहीं देखा गया. भाजपा विरोधी दलों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. विरोधी दलों को खत्म करने के लिए हर संभव जतन किए जा रहे है. उनकी छवि बिगाड़ने के लिए हर स्तर पर ये लोग जा रहे है. लोकतांत्रिक व्यवस्था को ये लोग खत्म करने के प्रयास में जुटे हुए है. इनका अहंकार सर चढ़कर बोल रहा है.

मोदी दिन-प्रतिदिन संवेदनशील मुद्दों पर झूठ परोस रहे है. उनकी बातों व झूठ का आज देश भर में मजाक उड़ रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अमित शाह ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी 200 पार का नारा था. उनके इस अलोकतांत्रिक और अहंकार का जवाब जनता ने ऐसा जवाब दिया कि भाजपा मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में मिलाकर भी 200 सीटें नहीं जीत पाई. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता सब कुछ सहन कर सकती है लेकिन अहंकार, झूठ और नफरत फैलाने वाली नीतियों को उसने हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है. नाथ ने कहा कि आने वाली 23 तारिख को लोकसभा चुनाव के नतीजे एक बार फिर मोदी और अमित शाह के अहंकार को तोड़ेंगे. लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने के इन मंसूबो को कामयाब नहीं होने देंगे.

टॅग्स :लोकसभा चुनावकमलनाथभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो