लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनावः क्या, मोदी है तो मुमकिन है- फिर से राजस्थान में 25 सीटें जीतना?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: February 23, 2019 22:35 IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि- हमारी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से एक ऐतिहासिक योजना लेकर आई है.

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान में लोस की 25 सीटें है, जिनमें से पिछले लोस चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटें जीत ली थी.पीएम नरेंद्र मोदी ने टोंक से राजस्थान में लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू किया और विजय संकल्प सभा के दौरान नया नारा दिया- मोदी है तो मुमकिन है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने टोंक से राजस्थान में लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू किया और विजय संकल्प सभा के दौरान नया नारा दिया- मोदी है तो मुमकिन है. हालांकि, यह नारा विज्ञापन में पहले से ही इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन इस सभा में उन्होंने कई बार बोला- मोदी है तो मुमकिन है! 

इस सभा में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अपनी सरकार की नई उपलब्धियां तो गिनाई, लेकिन 2014 के वादों का कोई जिक्र नहीं किया.

वर्ष 2014 में पीएम मोदी के चुनावी अभियान का नारा था- अच्छे दिन आने वाले हैं, लेकिन अच्छे दिन पर तो सवालिया निशान है, लिहाजा 2019 के लिए बीजेपी नई रणनीति पर चल पड़ी है.

राजस्थान की सत्ता बीजेपी के हाथ से निकल जाने के कारण उनके पास न तो गिनाने के लिए प्रत्यक्ष उपलब्धियां हैं और न ही बांटने के लिए नए वादे हैं. 

अपने भाषण में पीएम मोदी ने केन्द्र सरकार से जुड़ी कुछ योजनाओं की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उनसे भविष्य में होने वाले फायदों के प्रति जनता को आश्वस्त करने का प्रयास किया, लेकिन प्रश्न यह है कि पांच साल के अनुभव के आधार पर अब लोग कितना भरोसा करेंगे? क्योंकि, यह जरूरी नहीं है कि लोस चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनें!

मोदी सरकार की उपल्बधियां 

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि- हमारी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से एक ऐतिहासिक योजना लेकर आई है. हमारी योजना का लाभ 90 प्रतिशत किसानों को मिलेगा, और जो हर साल मिलेगा. हमने जो योजना बनाई है, उससे दस साल में 7.5 लाख करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में जमा होने वाले हैं.

हमने गाय की रक्षा के लिए कामधेनू आयोग बनाने का फैसला लिया है, जिसके लिए बजट से 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. 

हमारी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन लागू किया, 20 लाख पूर्व फौजियों को लगभग 11,000 करोड़ रुपये के एरियर भी दे दिए. 

उज्ज्वला योजना के तहत राजस्थान में 50 लाख परिवारों को गैस सिलिंडर दिए गए. उनकी रसोई से धुआ खत्म हुआ. 

हमारी सरकार 2022 तक देश के हर बेघर को पक्का मकान देने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रही है. साढ़े चार साल में 1.5 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को घर की चाबी दे दी गई है. 

जनधन योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि- क्या कोई सोच सकता था कि साढ़े चार साल में राजस्थान के 2.5 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुलवाए जाएंगे, लेकिन यह हुआ है. 

क्या कोई सोच सकता था कि केवल 1 रुपये महीना और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर लोगों को 2 लाख का बीमा कवर मिलेगा, लेकिन राजस्थान में इससे 70 लाख लोग जुड़े और यह काम हुआ है.

सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण 

सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा और शिक्षण संस्थाओं में सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों को आरक्षण के सवाल पर दशकों से मांग हो रही थी, लेकिन संविधान में संशोधन जैसा गंभीर प्रयास किसी ने नहीं किया. आज गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण हकीकत बन गया है. 

लेकिन, इनमें से कुछ उपलब्धियां विस चुनाव के दौरान पहले भी पीएम मोदी के भाषणों में गिनाई गई थी, लेकिन विस चुनाव में उनका कुछ खास असर नहीं पड़ा था. 

राजस्थान में लोस की 25 सीटें है, जिनमें से पिछले लोस चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटें जीत ली थी, किन्तु अब सियासी तस्वीर बदली हुई है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि- क्या, मोदी है तो मुमकिन है- फिर से 25 सीटें जीतना?

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीवसुंधरा राजेराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास