लाइव न्यूज़ :

इस लोकसभा सीट के लिए बाहुबली ठोकने लगे हैं ताल, अब बनी राजनीतिक अखाड़ा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 26, 2018 15:36 IST

अनंत सिंह के समर्थकों ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. एनडीए में सीटों की संख्या का ऐलान हो गया है, लेकिन कौन, किस सीट पर लड़ेगा इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. मुंगेर सीट को लेकर जदयू और लोजपा में ठन गई है.

Open in App

लोकसभा का चुनाव होने में भले ही अभी वक्त बचा हो, लेकिन राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार की मुंगेर सीट को लेकर माहौल अभी से ही तैयार हो चुका है. इस सीट को बिहार का सबसे हॉट सीट माना जा रहा है, क्योंकि इस सीट पर बिहार के बाहुबली से लेकर सफेदपोशों तक की नजर है. बाहुबली विधायक अनंत सिंह के चुनावी रण में उतरने के ऐलान के बाद मुंगेर लोकसभा सीट अब राजनीतिक अखाड़ा बन गया है.

उल्लेखनीय है कि मोकामा के निर्दलीय विधायक ने मंगलवार को दिल्ली से पटना लौटते ही एयरपोर्ट पर इसका ऐलान कर दिया. अनंत सिंह ने कहा कि वो हर हाल में मुंगेर से चुनाव लडेंगे. हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वो किस पार्टी के उम्मीदार होंगे. लेकिन महागठबंधन से लड़ने के संकेत दिए. 

अनंत सिंह के समर्थकों ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. एनडीए में सीटों की संख्या का ऐलान हो गया है, लेकिन कौन, किस सीट पर लड़ेगा इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. मुंगेर सीट को लेकर जदयू और लोजपा में ठन गई है. जदयू के बडे नेता ललन सिंह के एनडीए उम्मीदवार के तौर पर लड़ने की बात लगभग तय मानी जा रही है. 

ललन सिंह ने इसकी घोषणा तो नहीं की लेकिन अनंत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं न तो बाहुबली हूं और न ही धनबली हूं. चुनाव का वक्त आ चुका है, आप सावधान और सतर्क रहें और गलत लोगों को भगा दें. 

इधर, मुंगेर की सीटिंग सांसद वीणा देवी आज बैकफुट पर नजर आईं. टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज चल रही लोजपा की सांसद वीणा देवी के सुर जहां मंगलवार को दावेदारी वाली थी तो बुधवार को ये सुर बदले-बदले से नजर आए. 

मुंगेर सीट से ही टिकट न मिलने पर कल तक पार्टी से इस्तीफा देने की बात कर रही सांसद वीणा देवी ने आज एनडीए के साथ रहने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि पार्टी जहां से भी टिकट देगी मैं वहीं से चुनाव लडूंगी. वीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुंगेर समेत पूरे देश में एनडीए की जीत होगी मैं इसका दावा करती हूं. 

वहीं, इस सीट से कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास रहे मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है तो दूसरी ओर उनके सामने वहां की सीटिंग सांसद वीणा देवी और जदयू के कद्दावार नेता ललन सिंह हैं. इस मामले में जब विधायक से पूछा गया तो उन्होंने ताल ठोंकते हुए मुंगेर से चुनाव लड़ने का दावा किया लेकिन वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इसका पत्ता उन्होंने नहीं खोला. 

अनंत ने कहा कि वो मुंगेर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे भले ही उनके सामने कोई मंत्री हो या फिर सांसद. कल तक ललन सिंह का समर्थन करनेवाले अनंत सिंह ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बनाने के साथ ही जदयू और लोजपा के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. महागठबंधन से सीट टिकट न मिलने पर निर्दलीय भी चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले अनंत सिंह ने कहा कि मैं जनता के बीच ही रहता हूं इसलिए अगर मुझे जरूरत पड़ी तब मैं इस सीट से निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकता हूं. 

उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह बिहार के मोकामा सीट से निर्दलीय विधायक हैं और उनकी छवि दबंग और बाहुबली की है. मुंगेर सीट पर दावेदारी ठोंक कर अनंत ने न केवल एनडीए बल्कि महागठबंधन के सामने भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं, ऐसे में देखना होगा कि अनंत को महागठबंधन से टिकट मिलता है या फिर वो निर्दलीय ही इस सीट से चुनाव लड़ते हैं. 

मुंगेर सीट को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों दलों में पेंच फंसा है और काफी हद तक तस्वीर भी साफ है कि इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.

टॅग्स :लोकसभा चुनावजेडीयूबिहारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारत अधिक खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए