इस लोकसभा सीट के लिए बाहुबली ठोकने लगे हैं ताल, अब बनी राजनीतिक अखाड़ा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 26, 2018 15:36 IST2018-12-26T15:36:52+5:302018-12-26T15:36:52+5:30

अनंत सिंह के समर्थकों ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. एनडीए में सीटों की संख्या का ऐलान हो गया है, लेकिन कौन, किस सीट पर लड़ेगा इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. मुंगेर सीट को लेकर जदयू और लोजपा में ठन गई है.

lok sabha election 2019: munger lok sabha seat anant singh veena devi jdu | इस लोकसभा सीट के लिए बाहुबली ठोकने लगे हैं ताल, अब बनी राजनीतिक अखाड़ा

इस लोकसभा सीट के लिए बाहुबली ठोकने लगे हैं ताल, अब बनी राजनीतिक अखाड़ा

लोकसभा का चुनाव होने में भले ही अभी वक्त बचा हो, लेकिन राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार की मुंगेर सीट को लेकर माहौल अभी से ही तैयार हो चुका है. इस सीट को बिहार का सबसे हॉट सीट माना जा रहा है, क्योंकि इस सीट पर बिहार के बाहुबली से लेकर सफेदपोशों तक की नजर है. बाहुबली विधायक अनंत सिंह के चुनावी रण में उतरने के ऐलान के बाद मुंगेर लोकसभा सीट अब राजनीतिक अखाड़ा बन गया है.

उल्लेखनीय है कि मोकामा के निर्दलीय विधायक ने मंगलवार को दिल्ली से पटना लौटते ही एयरपोर्ट पर इसका ऐलान कर दिया. अनंत सिंह ने कहा कि वो हर हाल में मुंगेर से चुनाव लडेंगे. हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वो किस पार्टी के उम्मीदार होंगे. लेकिन महागठबंधन से लड़ने के संकेत दिए. 

अनंत सिंह के समर्थकों ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. एनडीए में सीटों की संख्या का ऐलान हो गया है, लेकिन कौन, किस सीट पर लड़ेगा इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. मुंगेर सीट को लेकर जदयू और लोजपा में ठन गई है. जदयू के बडे नेता ललन सिंह के एनडीए उम्मीदवार के तौर पर लड़ने की बात लगभग तय मानी जा रही है. 

ललन सिंह ने इसकी घोषणा तो नहीं की लेकिन अनंत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं न तो बाहुबली हूं और न ही धनबली हूं. चुनाव का वक्त आ चुका है, आप सावधान और सतर्क रहें और गलत लोगों को भगा दें. 

इधर, मुंगेर की सीटिंग सांसद वीणा देवी आज बैकफुट पर नजर आईं. टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज चल रही लोजपा की सांसद वीणा देवी के सुर जहां मंगलवार को दावेदारी वाली थी तो बुधवार को ये सुर बदले-बदले से नजर आए. 

मुंगेर सीट से ही टिकट न मिलने पर कल तक पार्टी से इस्तीफा देने की बात कर रही सांसद वीणा देवी ने आज एनडीए के साथ रहने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि पार्टी जहां से भी टिकट देगी मैं वहीं से चुनाव लडूंगी. वीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुंगेर समेत पूरे देश में एनडीए की जीत होगी मैं इसका दावा करती हूं. 

वहीं, इस सीट से कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास रहे मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है तो दूसरी ओर उनके सामने वहां की सीटिंग सांसद वीणा देवी और जदयू के कद्दावार नेता ललन सिंह हैं. इस मामले में जब विधायक से पूछा गया तो उन्होंने ताल ठोंकते हुए मुंगेर से चुनाव लड़ने का दावा किया लेकिन वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इसका पत्ता उन्होंने नहीं खोला. 

अनंत ने कहा कि वो मुंगेर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे भले ही उनके सामने कोई मंत्री हो या फिर सांसद. कल तक ललन सिंह का समर्थन करनेवाले अनंत सिंह ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बनाने के साथ ही जदयू और लोजपा के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. 
महागठबंधन से सीट टिकट न मिलने पर निर्दलीय भी चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले अनंत सिंह ने कहा कि मैं जनता के बीच ही रहता हूं इसलिए अगर मुझे जरूरत पड़ी तब मैं इस सीट से निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकता हूं. 

उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह बिहार के मोकामा सीट से निर्दलीय विधायक हैं और उनकी छवि दबंग और बाहुबली की है. मुंगेर सीट पर दावेदारी ठोंक कर अनंत ने न केवल एनडीए बल्कि महागठबंधन के सामने भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं, ऐसे में देखना होगा कि अनंत को महागठबंधन से टिकट मिलता है या फिर वो निर्दलीय ही इस सीट से चुनाव लड़ते हैं. 

मुंगेर सीट को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों दलों में पेंच फंसा है और काफी हद तक तस्वीर भी साफ है कि इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.

Web Title: lok sabha election 2019: munger lok sabha seat anant singh veena devi jdu