लाइव न्यूज़ :

मंत्री के घर छापा पड़ने पर भड़के कुमारस्वामी, कहा- पीएम मोदी खुले में कर रहे असल सर्जिकल स्ट्राइक

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 28, 2019 17:10 IST

Lok Sabha Election 2019: अपने मंत्री के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कुमारस्वामी ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''पीएम नरेंद्र मोदी की असल सर्जिकल स्ट्राइक आईटी डिपार्टमेंट के जरिये खुले में की जा रही है..।''

Open in App
ठळक मुद्देमंत्री के घर छापेमारी से नाराज कुमारस्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।कुमारस्वामी ने कहा कि चुनाव के वक्त पीएम मोदी विरोधियों को परेशान करने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Lok Sabha Election 2019: एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों में पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक को उपलब्धि के तौर पर गिनाना नहीं भूलते हैं, वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि पीएम ने असली सर्जिकल स्ट्राइक आयकर विभाग द्वारा खुले में की जा रही है। दरअसल, आयकर विभाग की एक टीम ने गुरुवार (28 मार्च) को तड़के कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुत्ताराजू और उनके भतीजे के आवास पर छापेमारी की। मजे की बात यह है कि सीएम कुमारस्वामी ने पहले ही संभावित छापेमारी को लेकर बयान दिया था। 

कुमारस्वामी ने बुधवार (27 मार्च) को दावा किया था कि राज्य में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे के लिए कई इलाकों से सीआरपीएफ को लाया गया है। कुमार स्वामी ने मांड्या में कहा था, ‘‘उनके पास विशिष्ट सूचना है कि देश के विभिन्न इलाकों से 200 से 300 सीआरपीएफ जवानों को लाया गया है। उन्हें यहां आयकर छापे डालने के लिए बुलवाया गया है।'' उन्होंने कहा था कि गुरुवार की सुबह पांच बजे से छापेमारी की जाएगी। 

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कुमारस्वामी ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''पीएम नरेंद्र मोदी की असल सर्जिकल स्ट्राइक आईटी डिपार्टमेंट के जरिये खुले में की जा रही है। आईटी अधिकारी बालकृष्ण के लिए संवैधानिक पद की पेशकश ने पीएम के प्रतिशोध लेने के खेल में उनकी मदद की। चुनाव के समय विरोधियों को परेशान करने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल बहुत खेदजनक है, चुनाव के दौरान भ्रष्ट अधिकारी विरोधियों को परेशान करने वाले हैं।''

एक और ट्वीट में कुमारस्वामी ने लिखा, ''सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के वक्त जेडीएस और कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने के लिए आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने हमारे महत्पूर्ण नेताओं पर आईटी छापे मारने की योजना बनाई है। यह कुछ नहीं बस बदले की राजनीति है। हम इससे नहीं डरेंगे।''

पीटीआई के मुताबिक पुत्ताराजू ने कहा, ''मैं छापेमारी से डरा नहीं हूं जोकि चुनाव से संबंधित है। मैं जानना चाहता हूं कि कर्नाटक में कौन से बीजेपी नेता के घर छापेमारी की गई।'' सूत्रों के मुताबिक 10 से 15 छापे मारे गए। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमारस्वामी ने चेतावनी दी है कि वह भी ममता बनर्जी की तरह व्यवहार कर सकते थे लेकिन नहीं किया।

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीएचडी कुमारस्वामीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो