हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, हम उसकी बाजू काट कर हाथ में पकड़ा देंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 24, 2019 19:02 IST2019-04-24T19:01:28+5:302019-04-24T19:02:47+5:30

सतपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन की तुलना ऐसे शेर से कर दी जिस पर देवी सवार होती है। देवी से उनका इशारा सोनिया गांधी की तरफ था।

Lok Sabha Election 2019: Himachal BJP Chief Satpal Singh Satti gives Controversial Statments | हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, हम उसकी बाजू काट कर हाथ में पकड़ा देंगे

लोकसभा चुनाव के चलते एक जनसभा में हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विवादित बयान दे दिया।

Highlightsहिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक जनसभा में कहा कि 'मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, हम उसकी बाजू काट कर हाथ में पकड़ा देंगे'।सतपाल सिंह सत्ती ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तुलना ऐसे शेर से की जिसके ऊपर देवी सवार रहती है। देवी से उनका इशारा सोनिया गांधी की तरफ था।

लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक जनसभा में विवादित बयान दे दिया। सतपाल ने कहा, ''मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, हम लोग उसकी बाजू काट कर के हाथ में पकड़ा देंगे।''

सतपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन की तुलनी ऐसे शेर से कर दी जिस पर देवी सवार होती है। देवी से उनका इशारा सोनिया गांधी की तरफ था। उन्होंने कहा कि जब शेर पर देवी सवार होती है तो वह कुछ कर नहीं पाता है, शांत रहता है।


Web Title: Lok Sabha Election 2019: Himachal BJP Chief Satpal Singh Satti gives Controversial Statments