दिल्लीः पार्क में सुबह की सैर के साथ वोट भी मांग रहे हैं भाजपा, कांग्रेस और आप के प्रत्याशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2019 20:34 IST2019-04-29T20:34:55+5:302019-04-29T20:34:55+5:30

चांदनी चौक से भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और आप के नई दिल्ली से उम्मीदवार ब्रजेश गुप्ता सोमवार को उन उम्मीदवारों में शामिल रहे, जिन्होंने ज्यादातर सुबह के समय का इस्तेमाल प्रचार करने में किया। हर्षवर्धन ने कहा कि ‘यह वह समय होता है, जब आप एक स्थान पर ज्यादातर लोगों से मिल सकते हैं। इस समय आप किसी परिवार के सभी सदस्यों से भी मिल सकते हैं।

lok sabha election 2019 For 2019 Lok Sabha elections, Delhi will go for polling in single phase on May 12. The different parties are gradually announcing their candidates who will be fielding from the seven different constituencies of Delhi. Here is an ov | दिल्लीः पार्क में सुबह की सैर के साथ वोट भी मांग रहे हैं भाजपा, कांग्रेस और आप के प्रत्याशी

पार्क में प्रचार कर वोट मांग रहे हैं भाजपा और आप के प्रत्याशी, दिल्ली में 12 मई को मतदान।

Highlightsआम आदमी पार्टी (आप) के नयी दिल्ली से उम्मीदवार गुप्ता ने भी प्रचार अभियान सुबह छह बजे शुरू किया और वह एक दिन में तीन पार्कों में घूमे। उन्होंने कहा कि एक ही जगह आपको 500-600 लोग कहां मिलेंगे।सुबह प्रचार करने की महत्ता बताते हुए भाजपा के पार्षद नीरज गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की राजनीति में पार्कों की अहम भूमिका है।

दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी के बीच उम्मीदवार धूप खिलने से पहले ही चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। सुबह के समय पार्कों में सैर सपाटा करना ना केवल लोगों के लिए माकूल है बल्कि उम्मीदवार भी वोट मांगने के लिए सुबह की सैर पर निकलने लगे हैं।

चांदनी चौक से भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और आप के नई दिल्ली से उम्मीदवार ब्रजेश गुप्ता सोमवार को उन उम्मीदवारों में शामिल रहे, जिन्होंने ज्यादातर सुबह के समय का इस्तेमाल प्रचार करने में किया। हर्षवर्धन ने कहा कि ‘यह वह समय होता है, जब आप एक स्थान पर ज्यादातर लोगों से मिल सकते हैं। इस समय आप किसी परिवार के सभी सदस्यों से भी मिल सकते हैं। पश्चिम दिल्ली में पश्चिम विहार में के एल शर्मा पार्क के बाहर भाजपा कार्यकर्ता सुबह साढ़े छह बजे हर्षवर्धन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ताकि दिन के लिए प्रचार अभियान शुरू किया जा सके। जब लोग जॉगिंग कर रहे थे या हरी घास पर व्यायाम कर रहे थे तो ‘नमो’ टीशर्ट और भाजपा के स्कार्फ पहने पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माइक पर नारे लगाने शुरू कर दिए।

मौजूदा सांसद को पार्क से सुबह छह बजे अपना प्रचार अभियान शुरू करना था। नमो टीशर्ट, ट्रैक पैंट और जॉगिंग जूते पहने हुए वह करीब एक घंटे बाद पहुंचे। जैसे ही वह पार्क में घुसे तो उन्होंने सुबह की सैर पर निकले लोगों से बातचीत करनी शुरू कर दी। हाल ही में हर्षवर्धन ने जिस जिम का उद्घाटन किया था उस पर एक्सरसाइज कर रहे लोगों से उन्होंने सबसे पहले बात की। इसके बाद उन्होंने दूसरे लोगों से मुलाकात की। करीब 30 मिनट में उन्होंने पार्क में 50-60 लोगों से मुलाकात की और उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट देने की अपील की।

एक महिला ने उन्हें अपनी परेशानी बताई जिसे उन्होंने ध्यान से सुना और उसका निवारण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह प्रचार के लिए मीरा बाग इलाके की ओर निकल गए। चूंकि पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर रहा तो सुबह छह बजे से दस बजे का समय प्रचार करने के लिए सबसे मुफीद माना जा रहा है।

आम आदमी पार्टी (आप) के नयी दिल्ली से उम्मीदवार गुप्ता ने भी प्रचार अभियान सुबह छह बजे शुरू किया और वह एक दिन में तीन पार्कों में घूमे। उन्होंने कहा कि एक ही जगह आपको 500-600 लोग कहां मिलेंगे। यह सुबह प्रचार करने का फायदा है। साथ ही दिन में काफी गर्मी भी हो रही है। कार्यकर्ताओं को भी सुबह प्रचार करना आसान लग रहा है।

सुबह प्रचार करने की महत्ता बताते हुए भाजपा के पार्षद नीरज गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की राजनीति में पार्कों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, ‘‘यह वह जगह है जहां लोग बहस करते हैं , दिल्ली में क्या हो रहा है और राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करते हैं। पार्कों में जाने से आमने-सामने बात हो जाती है, जिससे एक जुड़ाव बनने में मदद मिलती है।’’ 

Web Title: lok sabha election 2019 For 2019 Lok Sabha elections, Delhi will go for polling in single phase on May 12. The different parties are gradually announcing their candidates who will be fielding from the seven different constituencies of Delhi. Here is an ov



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.