लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव में इस सीट पर रहता है BJP और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, इस बार भी दिलचस्प होगी फाइट?

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 5, 2019 15:29 IST

चुनाव आयोग के मुताबिक, 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटर्स की संख्या 16 लाख, 84 हजार, 860 थी। जिसमें से 9 लाख, 60 हजार, 66 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और 56.98 फीसदी वोटिंग हुई थी।

Open in App
ठळक मुद्देभरतपुर सूबे का एक प्रमुख शहर है। यहां की खूबसूरती देश का सबसे प्रसिद्ध पक्षी उद्यान है।भरतपुर लोकसभा सीट पर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यहां पहली बार साल 1952 में चुनाव हुए थे।यहां 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटर्स की संख्या 16 लाख, 84 हजार, 860 थी।

राजस्थान के भरतपुर की लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच है। वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) तीसरी बड़ी पार्टी है और आम आदमी पार्टी (आप) चौथे स्थान पर है। यहां वर्तमान में बीजेपी से बहादुर सिंह कोली सांसद हैं। इस सीट से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट सांसद रहे हैं। आइए आज आपको बताते हैं कि इस सीट के बारे में और कैसी अब तक यहां चुनावी जंग रही है...

भरतपुर जिले के बारे में जानें

भरतपुर सूबे का एक प्रमुख शहर है। यहां की खूबसूरती देश का सबसे प्रसिद्ध पक्षी उद्यान है, जोकि विश्‍व धरोहर सूची में शामिल है और यहां इस स्थान पर प्रवासी पक्षियों का भी बसेरा है। इस शहर का नाम भगवान राम के भाई भरत के नाम पर पड़ा और भरतपुर की स्थापना जाट शासक राजा सूरजमल ने की थी। यह उस समय में जाटों का गढ़ था। भरतपुर के क्षेत्र में राष्ट्रीय उद्यान के अलावा गंगा महारानी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, लोहागढ़ किला, डीग के महल और डीग का किला प्रसिद्ध हैं, जोकि इसे खूबसरत बनाते हैं। 

1957 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीती

भरतपुर लोकसभा सीट पर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यहां पहली बार साल 1952 में चुनाव हुए थे, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी गिरीराज सरन सिंह ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 1957 में कांग्रेस ने अपना खाता खोला था और राज बहादुर जीते थे। फिर 1962 के चुनाव में भी कांग्रेस ने जीत हासिल की और राज बहादुर ही सांसद रहे। 1967 में बिजेन्द्र सिंह निर्दलीय जीते, 1971 के चुनाव में फिर से कांग्रेस ने वापसी की, लेकिन 1977 के चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा और भारतीय लोक दल के प्रत्याशी राम किशन जीते।

राजेश पायलट 1980 में जीते

वर्तमान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट ने 1980 के चुनाव में जीत दर्ज की और उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ा। इसके बाद 1984 के चुनाव में भी कांग्रेस ने विजय पताका फहराया। 1989 में जनता दल जीती। 1991 में बीजेपी ने पहली बार जीत हासिल की। 1996 के चुनाव में भी बीजेपी ने सीट पर जीत बरकरार रखी और 1998 में फिर कांग्रेस ने वापसी की। इसके बाद 1999 और 2004 के चुनाव में बीजेपी ने सीट जीती। 2009 के चुनाव में कांग्रेस लौटी और 2014 के चुनाव में फिर बीजेपी ने सीट जीती। कुल मिलाकर भरतपुर लोकसभा सीट से सात बार कांग्रेस जीती है, जबकि बीजेपी पांच बार इस सीट को हासिल कर चुकी है। 

2014 के लोकसभा चुनाव के आंकड़े 

चुनाव आयोग के मुताबिक, 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटर्स की संख्या 16 लाख, 84 हजार, 860 थी। जिसमें से 9 लाख, 60 हजार, 66 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और 56.98 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीजेपी के खाते में 5 लाख, 79 हजार, 825 वोट गए थे। वहीं, कांग्रेस को 3 लाख, 34 हजार, 357 वोट मिले थे। बीजेपी के उम्मीदवार बहादुर सिंह कोली ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुरेश जाटव को 2 लाख, 45 हजार, 468 वोटों के अंतर से हराया था। 

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं