लोकसभा चुनाव 2019: ग्वालियर में संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक जारी, सबरीमाला मुद्दे पर पास होगा प्रस्ताव

By विकास कुमार | Updated: March 9, 2019 14:08 IST2019-03-09T14:04:47+5:302019-03-09T14:08:34+5:30

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में सबरीमाला देवस्थान मामले में केरल सरकार के खिलाफ और भौतिकतावादी दौर में परिवार व्यवस्था को बनाए रखने पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित किए जायेंगे.

LOK SABHA 2019: RSS Akhil Pratinidhi Sabha meeting in Gwalior, Resolution on Sabrimala temple | लोकसभा चुनाव 2019: ग्वालियर में संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक जारी, सबरीमाला मुद्दे पर पास होगा प्रस्ताव

लोकसभा चुनाव 2019: ग्वालियर में संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक जारी, सबरीमाला मुद्दे पर पास होगा प्रस्ताव

Highlightsलोकसभा चुनाव से पहले संघ की इस बैठक को काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है. संघ प्रमुख मोहन भागवत और सह कार्यवाहक भैय्या जी जोशी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक ग्वालियर में शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव से पहले संघ की इस बैठक को काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है. यह बैठक तीन दिनों तक चलेगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत और सह कार्यवाहक भैय्या जी जोशी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. 

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्था पैनल गठन करने बीच यह बैठक महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि हाल के दिनों में खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से त्वरित फैसला सुनाने की अपील की थी. प्रयागराज में धर्म संसद के दौरान मोहन भागवत के भाषण का विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था और संघ प्रमुख को पाना भाषण बीच में ही छोड़ना पड़ा था.  



 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में सबरीमाला देवस्थान मामले में केरल सरकार के खिलाफ और भौतिकतावादी दौर में परिवार व्यवस्था को बनाए रखने पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित किए जायेंगे. 

संघ के सह कार्यवाहक भैय्या जी जोशी ने प्रतिनिधि सभा की बैठक में आरएसएस का वार्षिक परिणाम पेश किया. यह बैठक 8 मार्च से 10 मार्च तक चलेगी. 

Web Title: LOK SABHA 2019: RSS Akhil Pratinidhi Sabha meeting in Gwalior, Resolution on Sabrimala temple