Lockdown: वीडियो कॉल के जरिये पति की अंत्येष्टि में शामिल हुई महिला

By भाषा | Updated: April 18, 2020 22:28 IST2020-04-18T22:28:01+5:302020-04-18T22:28:01+5:30

महिला के बेटे अमित ने बताया, 'मेरे पिता का कैंसर के कारण 16 अप्रैल को निधन हो गया था। उनके शव को गांव ले जाने का कोई रास्ता नहीं था और न ही अपनी मां को लॉकडाउन के कारण यहां बुला सकता था।'

Lockdown: Woman joins husband's funeral through video call | Lockdown: वीडियो कॉल के जरिये पति की अंत्येष्टि में शामिल हुई महिला

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना में एक महिला 490 किलोमीटर दूर हुए अपने पति के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉल के माध्यम से शामिल हुई। महिला के पति चंद्रकांत का यहां गुरूवार को निधन हो गया था, और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच डोडामार्ग तहसील के मोरले गांव निवासी महिला वसंती बांदेकर के लिये यात्रा करना संभव नहीं था।

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना में एक महिला 490 किलोमीटर दूर हुए अपने पति के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉल के माध्यम से शामिल हुई।

महिला के पति चंद्रकांत का यहां गुरूवार को निधन हो गया था, और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच डोडामार्ग तहसील के मोरले गांव निवासी महिला वसंती बांदेकर के लिये यात्रा करना संभव नहीं था।

महिला के बेटे अमित ने बताया, 'मेरे पिता का कैंसर के कारण 16 अप्रैल को निधन हो गया था। उनके शव को गांव ले जाने का कोई रास्ता नहीं था और न ही अपनी मां को लॉकडाउन के कारण यहां बुला सकता था।'

शोक संतप्त अमित ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस पर हमने वीडियो कॉल की व्यवस्था की जिसके जरिये मां पिताजी को देख कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे सकें।

चंद्रकांत, लॉकडाउन की घोषणा होने से एक दिन पहले 22 मार्च को इलाज के लिये मुंबई आए थे।

Web Title: Lockdown: Woman joins husband's funeral through video call

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे