ठळक मुद्देअस्पताल से करीब 30 किलोमीटर पहले उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।इसके बाद स्टाफ नर्स की मदद से महिला ने एंबुलेंस में दो बच्चे को जन्म दिया।
पणजी: स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान एम्बुलेंस सेवा के कर्मियों की मदद से एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
राणे ने पत्रकारों को बताया कि महिला को मापुसा शहर के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी अस्पताल से करीब 30 किलोमीटर पहले उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उन्होंने कहा,‘‘ वालपोई की स्टाफ नर्स नीलिमा सावंत ने सीमा पारित और ईएमटी श्रीतन कुडनेकर की मदद से महिला का एम्बुलेंस में ही प्रसव कराया और महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।’’