लॉकडाउन: रेड जोन को तीन भागों में बांटा जाएगा, पाबंदियों में मिलेगी और छूट
By निखिल वर्मा | Updated: May 12, 2020 17:43 IST2020-05-12T17:39:31+5:302020-05-12T17:43:08+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक थी. आज रात पीएम 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन पर अहम फैसला ले सकते हैं.

लॉकडाउन में पैदल घर की ओर जाते प्रवासी मजदूर (लोकमत फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि रेड जोन को तीन श्रेणी में विभाजित किया जाएगा, पाबंदियों में और ढील दिए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बैठक पर ममता ने कहा, प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में बहुत सारे मुद्दों को उठाया लेकिन हमेशा की तरह इससे कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 9 ट्रेनें पश्चिम बंगाल आ रही हैं और 100 और ट्रेनों के आवाजाही पर मंथन चल रहा है।
Red zones will be further broken into three categories - a,b,c. Police will figure it out. No change in containment zones: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee #COVID19pic.twitter.com/EMVySEDhBT
— ANI (@ANI) May 12, 2020
इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग में किया है और नारायण स्वरूप निगम को नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों को लेकर पैदा हंगामे के बीच कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग के सचिव के रूप में कर दिया गया।
पिछले साल दिसंबर में संघमित्रा घोष को हटा कर कुमार को स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया था। राज्य में 11 मई को जारी एक अधिसूचना के अनुसार परिवहन सचिव निगम को कुमार की जगह पर लाया गया है। वहीं, प्रभात कुमार मिश्रा को परिवहन विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है। उनके पास जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग तथा लघु सिंचाई त्वरित विकास निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है।
पश्चिम बंगाल में अब तक संक्रमण से 190 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 72 लोग पहले से ही विभिन्न बीमारियों के शिकार थे। राज्य में सोमवार तक संक्रमण के 2063 मामले हैं जिनमें से 1,374 लोगों का उपचार चल रहा है।