लॉकडाउन: रेड जोन को तीन भागों में बांटा जाएगा, पाबंदियों में मिलेगी और छूट

By निखिल वर्मा | Updated: May 12, 2020 17:43 IST2020-05-12T17:39:31+5:302020-05-12T17:43:08+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक थी. आज रात पीएम 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन पर अहम फैसला ले सकते हैं.

Lockdown: Red zone will be divided into three parts, relaxation will be given | लॉकडाउन: रेड जोन को तीन भागों में बांटा जाएगा, पाबंदियों में मिलेगी और छूट

लॉकडाउन में पैदल घर की ओर जाते प्रवासी मजदूर (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsलॉकडाउन के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी: ममतापश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 190 लोगों की मौत हुई है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि रेड जोन को तीन श्रेणी में विभाजित किया जाएगा, पाबंदियों में और ढील दिए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बैठक पर ममता ने कहा, प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में बहुत सारे मुद्दों को उठाया लेकिन हमेशा की तरह इससे कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 9 ट्रेनें पश्चिम बंगाल आ रही हैं और 100 और ट्रेनों के आवाजाही पर मंथन चल रहा है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग में किया है और नारायण स्वरूप निगम को नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों को लेकर पैदा हंगामे के बीच कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग के सचिव के रूप में कर दिया गया।

पिछले साल दिसंबर में संघमित्रा घोष को हटा कर कुमार को स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया था। राज्य में 11 मई को जारी एक अधिसूचना के अनुसार परिवहन सचिव निगम को कुमार की जगह पर लाया गया है। वहीं, प्रभात कुमार मिश्रा को परिवहन विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है। उनके पास जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग तथा लघु सिंचाई त्वरित विकास निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है।

पश्चिम बंगाल में अब तक संक्रमण से 190 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 72 लोग पहले से ही विभिन्न बीमारियों के शिकार थे। राज्य में सोमवार तक संक्रमण के 2063 मामले हैं जिनमें से 1,374 लोगों का उपचार चल रहा है।

Web Title: Lockdown: Red zone will be divided into three parts, relaxation will be given

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे