दिल्ली में प्रधानमंत्री की ओर से घोषित लॉकडाउन उपायों को पूरी तरह लागू किया जाएगा: केजरीवाल

By भाषा | Updated: April 15, 2020 05:45 IST2020-04-15T05:45:41+5:302020-04-15T05:45:41+5:30

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम दिल्ली में वायरस को रोक पाने में सफल होंगे।

Lockdown measures announced by Prime Minister in Delhi will be fully implemented: Kejriwal | दिल्ली में प्रधानमंत्री की ओर से घोषित लॉकडाउन उपायों को पूरी तरह लागू किया जाएगा: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हम लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करते हैं तो मैं आश्वस्त हूं कि हमें इस वायरस से मुक्ति मिलेगी।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह बुधवार को संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए वहां जाएंगे।

नयी दिल्ली:  मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन उपायों को दिल्ली में ‘पूर्णतया’ लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने में दिल्ली को जरूर कामयाबी मिलेगी। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा ताकि शहर को कोरोना वायरस से मुक्ति मिल सके।

ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह चिंता की बात है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि हम दिल्ली में वायरस को रोक पाने में सफल होंगे।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि देश में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अगर हम लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करते हैं तो मैं आश्वस्त हूं कि हमें इस वायरस से मुक्ति मिलेगी।’ केजरीवाल ने कहा कि वह बुधवार को संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए वहां जाएंगे।

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 356 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,510 तक पहुंच गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इससे चार लोगों की मौत हो गई। भाषा स्नेहा दिलीप दिलीप

Web Title: Lockdown measures announced by Prime Minister in Delhi will be fully implemented: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे