लॉकडाउन कोई हल नहीं, लेकिन पाबंदियों को कड़ा किया जाएगा: टोपे

By भाषा | Updated: March 15, 2021 20:10 IST2021-03-15T20:10:11+5:302021-03-15T20:10:11+5:30

Lockdown is not a solution, but restrictions will be tightened: Tope | लॉकडाउन कोई हल नहीं, लेकिन पाबंदियों को कड़ा किया जाएगा: टोपे

लॉकडाउन कोई हल नहीं, लेकिन पाबंदियों को कड़ा किया जाएगा: टोपे

मुंबई, 15 मार्च महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण फिर से लॉकडाउन लगाना कोई हल नहीं है, लेकिन पाबंदियों को कड़ा किया जाएगा।

टोपे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है लेकिन मृत्यु दर कम बनी हुई है।

महाराष्ट्र में रविवार को 16,620 नए मामले आए थे जो इस एक दिन में रिपोर्ट हुए सर्वाधिक मामले हैं।

टोपे ने पत्रकारों से कहा, “ लॉकडाउन हल नहीं है, लेकिन प्रतिबंधों को और कड़ा किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि 85 प्रतिशत से अधिक मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। इसलिए उनमें से अधिकतर को घर में ही पृथक-वास में रहने को कहा गया है।

मंत्री ने कहा, “ पता लगाना, जांच करना और इलाज करने की प्रक्रिया का अनुसरण किया जा रहा है। जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है। शादियों और सामाजिक समारोह को सीमित किया जा रहा है।”

टोपे ने कहा, “ एक-दूसरे से दूरी बनाकर, मास्क लगाकर, नियमित रूप से हाथ धोकर स्वयं अनुशासन का पालन करें। नए लॉकडाउन से बचने के लिए नियमों का पालन करें।”

उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण अभियान भी रफ्तार पकड़ रहा है और रोज़ाना करीब एक लाख लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

टोपे ने कहा, “ टीके की कमी नहीं है। सभी वरिष्ठ नागरिकों को जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown is not a solution, but restrictions will be tightened: Tope

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे