कर्नाटक में लॉकडाउन पर फैसला वैज्ञानिक आधार पर होना चाहिए : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: May 31, 2021 14:10 IST2021-05-31T14:10:35+5:302021-05-31T14:10:35+5:30

Lockdown in Karnataka should be decided on scientific basis: State Health Minister | कर्नाटक में लॉकडाउन पर फैसला वैज्ञानिक आधार पर होना चाहिए : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री

कर्नाटक में लॉकडाउन पर फैसला वैज्ञानिक आधार पर होना चाहिए : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री

बेंगलुरु, 31 मई कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि वैज्ञानिक आधार पी लॉकडाउन का फैसला करना होगा क्योंकि इसका लक्ष्य लोगों की जान बचाना है और मुख्यमंत्री विशेषज्ञों से मिली रिपोर्ट की समीक्षा करने और मंत्रिमंडल सहयोगियों से चर्चा के बाद इस पर अंतिम फैसला लेंगे।

ऐसे फैसलों के पीछे तकनीकी एवं चिकित्सकीय पहलुओं की अहमियत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की कोविड-19 तकनीकी परामर्श समिति (टीएसी) ने एक रिपोर्ट तैयार की है और लॉकडाउन बढ़ाने समेत भविष्य के कदमों पर सरकार को सुझाव दिया गया है।

राज्य में वर्तमान में सात जून तक लॉकडाउन लगा है।

सुधाकर ने कहा, ‘‘बीती देर रात तक उन्होंने (टीएसी ने) चर्चा की। आज वे मुझे रिपोर्ट सौंप सकते हैं। मैं आज खुद मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा करूंगा। संभवत: मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के सहयोगियों से इस बारे में चर्चा करेंगे और अंतिम निर्णय लेंगे।’’

रिपोर्टों के अनुसार टीएसी ने सरकार को कम से कम एक और सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है।

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा था कि सरकार हालात और विशेषज्ञों की राय के आधार पर लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown in Karnataka should be decided on scientific basis: State Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे