कर्नाटक में लॉकडाउन की मियाद सात जून तक बढ़ाई गई : येदियुरप्पा
By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:39 IST2021-05-21T20:39:27+5:302021-05-21T20:39:27+5:30

कर्नाटक में लॉकडाउन की मियाद सात जून तक बढ़ाई गई : येदियुरप्पा
बेंगलुरु, 21 मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन की मियाद 24 मई से बढ़ाकर सात जून तक करने की घोषणा शुक्रवार को की।
राज्य में 10 मई से ही सख्त पांबदी लागू है और यह मियाद 24 मई को खत्म होने वाली थी, लेकिन नए आदेश के बाद यह रोक अब सात जून की सुबह तक लागू रहेगी।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अपने वरिष्ठ मंत्रियों, मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों से चर्चा करने के बाद लॉकडाउन के संबंध में कुछ निर्णय लिए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विशेषज्ञों के सुझाव पर गौर करते हुए हमने सख्त पाबंदियों को 24 मई से बढ़ाकर सात जून तक करने का फैसला किया है।’’
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘जन स्वास्थ्य एवं विशेषज्ञों के सुझाव के मद्देनजर पाबंदी की मियाद बढ़ाई गई है और हमें उम्मीद है कि जनता सहयोग करेगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम लोगों से अपील करते हैं कि वे कोविड-19 अनुकूल व्यवहार करें, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें, सफाई का ध्यान रखें और समाजिक दूरी बनाए रखें।’’
गौरतलब है कि कर्नाटक में सात अप्रैल से ही पाबंदी लागू है लेकिन संक्रमण के मामलों और मौतों में कमी नहीं आने पर राज्य सरकार ने 10 मई से सख्त पाबंदी लागू की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।