कर्नाटक में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाया गया; 500 करोड़ रु के राहत पैकेज की घोषणा

By भाषा | Updated: June 3, 2021 22:04 IST2021-06-03T22:04:13+5:302021-06-03T22:04:13+5:30

Lockdown in Karnataka extended till June 14; Rs 500 crore relief package announced | कर्नाटक में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाया गया; 500 करोड़ रु के राहत पैकेज की घोषणा

कर्नाटक में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाया गया; 500 करोड़ रु के राहत पैकेज की घोषणा

बेंगलुरु, तीन जून कर्नाटक में सात जून को समाप्त होने वाले लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया गया जबकि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को 500 करोड़ रुपये के दूसरे राहत पैकेज की घोषणा की।

राहत उन वर्गों के लिए है, जो पिछले 1,250 करोड़ रुपये के पैकेज में छूट गए थे।

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ाकर 14 जून तक करने की घोषणा की।

येदियुरप्पा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमने पहले 24 मई से 7 जून तक कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की थी। हालांकि संक्रमण कम हो गया है, लेकिन बीमारी का प्रसार अभी भी जारी है।"

उन्होंने कहा, "विशेषज्ञों की सिफारिश के बाद प्रतिबंधों को 14 जून की सुबह तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।"

प्रतिबंध 27 अप्रैल से प्रभावी हैं लेकिन 10 मई से मुख्यमंत्री ने 24 मई की सुबह तक बंद की घोषणा की थी।

हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर सात जून तक कर दिया गया था।

500 करोड़ रुपये के दूसरे कोविड राहत पैकेज में शिक्षकों, 'आशा' और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मछुआरों, फिल्म उद्योग के कर्मियों, मंदिर के पुजारियों, मस्जिदों में मुअज्जिन और पावरलूम कर्मियों को सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत पैकेज से 62.50 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा।

येदियुरप्पा के अनुसार, डेयरी व्यवसाय में लगे लोगों की आजीविका को बनाए रखने के लिए दूध खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, जो मांग में कमी आने से प्रभावित हुए हैं।

गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों को 5,000-5,000 रुपये मिलेंगे, जिस पर राज्य के खजाने से 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown in Karnataka extended till June 14; Rs 500 crore relief package announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे