Lockdown: गाजियाबाद में आठ हाउसिंग सोसाइटियों को खोला गया, जिला अब ऑरेंज जोन में शामिल

By भाषा | Updated: May 2, 2020 05:38 IST2020-05-02T05:38:34+5:302020-05-02T05:38:34+5:30

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को आठ हाउसिंग सोसाइटियों को खोला, क्योंकि यहां 14 दिनों में कोविड-19 का कोई भी मामला सामने नहीं आया।

Lockdown: Eight housing societies opened in Ghaziabad, district now included in Orange zone | Lockdown: गाजियाबाद में आठ हाउसिंग सोसाइटियों को खोला गया, जिला अब ऑरेंज जोन में शामिल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को आठ हाउसिंग सोसाइटियों को खोला, क्योंकि यहां 14 दिनों में कोविड-19 का कोई भी मामला सामने नहीं आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आठ हाउसिंग सोसाइटी में ज्ञान खंड, इंदिरापुरम वार्ड नंबर 2 की शिप्रा सन सिटी, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 साहिबाबाद, सेक्टर-6, वैशाली, खाटू श्याम कालोनी और ऑक्सी होम्ज सोसाइटी शामिल है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को आठ हाउसिंग सोसाइटियों को खोला, क्योंकि यहां 14 दिनों में कोविड-19 का कोई भी मामला सामने नहीं आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आठ हाउसिंग सोसाइटी में ज्ञान खंड, इंदिरापुरम वार्ड नंबर 2 की शिप्रा सन सिटी, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 साहिबाबाद, सेक्टर-6, वैशाली, खाटू श्याम कालोनी और ऑक्सी होम्ज सोसाइटी शामिल है।

जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार क्षेत्र को रेड जोन से निकालकर ऑरेंज जोन में डाल दिया गया है।

कोविड-19 मामलों की घटती संख्या के कारण जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के अब तक 66 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिनमें से 44 रोगी ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Lockdown: Eight housing societies opened in Ghaziabad, district now included in Orange zone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे