Lockdown: चेन्नई, कोयबंटूर और मदुरै चार दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: April 25, 2020 05:38 IST2020-04-25T05:38:39+5:302020-04-25T05:38:39+5:30

सीएम पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘ चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै के निगम इलाके 26 अप्रैल को सुबह छह बजे से लेकर 29 अप्रैल के रात नौ बजे तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।’’ इसी तरह का बंद सालेम और तिरुपुर में भी लागू रहेगा। वहीं बाकी अन्य जिलों में मौजूदा बंद के नियम लागू रहेंगे।

Lockdown: Chennai, Coimbatore and Madurai will be completely closed for four days: Tamil Nadu CM | Lockdown: चेन्नई, कोयबंटूर और मदुरै चार दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै को रविवार से चार दिनों के लिए पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की है।राज्य में शुक्रवार को इस वायरस से दो लोगों की जान चली गई और 72 लोग संक्रमित पाए गए।

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै को रविवार से चार दिनों के लिए पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की है। राज्य में शुक्रवार को इस वायरस से दो लोगों की जान चली गई और 72 लोग संक्रमित पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,755 तक पहुंच गई है। वहीं दो लोगों की मौत के साथ ही अब तक राज्य में इस वायरस की वजह से 22 लोगों की जान जा चुकी है। बुलेटिन में बताया गया है कि कुल नए 72 मामलों में से 52 मामले चेन्नई के हैं और राजधानी में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 452 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती 67 वर्षीय पुरुष की मौत 22 अप्रैल को हो गई। उन्हें 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज की मौत के बाद उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

शुक्रवार तड़के 70 वर्षीय महिला की मौत मदुरै में हो गई। वहीं आज कुल 114 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है जिसके बाद राज्य में इस वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 866 हो गई है।

राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमण के 452 मामले चेन्नई से हैं। इसके बाद 141 मामले कोयंबटूर से, 110 मामले तिरुपुर से हैं। मदुरै और सालेम में क्रमश: 56 और 30 मामले हैं। सरकार ने घोषणा की है कि ये पांचों जिले 29 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।

सी पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘ चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै के निगम इलाके 26 अप्रैल को सुबह छह बजे से लेकर 29 अप्रैल के रात नौ बजे तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।’’ इसी तरह का बंद सालेम और तिरुपुर में भी लागू रहेगा। वहीं बाकी अन्य जिलों में मौजूदा बंद के नियम लागू रहेंगे।

Web Title: Lockdown: Chennai, Coimbatore and Madurai will be completely closed for four days: Tamil Nadu CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे