Lockdown: महाराष्ट्र के अकोला के किसान समूहों ने प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर 8.5 करोड़ रुपये के कृषि उत्पाद बेचे

By भाषा | Updated: April 26, 2020 05:37 IST2020-04-26T05:37:56+5:302020-04-26T05:37:56+5:30

महाराष्ट्र के अकोला जिले के किसानों ने कोरोना वायरस महामारी प्रसार रोकने के लिए लागू ‘लॉकडाऊन’ के बीच प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुये 8.50 करोड़ रुपये के कृषि उत्पादों की बिक्री करने में सफलता हासिल की।

Lockdown: Akola farmer groups sold agricultural products worth Rs 8.5 crore using technology | Lockdown: महाराष्ट्र के अकोला के किसान समूहों ने प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर 8.5 करोड़ रुपये के कृषि उत्पाद बेचे

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के अकोला जिले के किसानों ने कोरोना वायरस महामारी प्रसार रोकने के लिए लागू ‘लॉकडाऊन’ के बीच प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुये 8.50 करोड़ रुपये के कृषि उत्पादों की बिक्री करने में सफलता हासिल की।जिला कृषि अधीक्षक मोहन वाघ ने बताया, ‘‘राज्य के कृषि विभाग और कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (एटीएमए) की मदद से, अकोला में 69 किसान समूहों ने ग्राहकों से सीधे ऑर्डर लिये और लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 8.50 करोड़ रुपये की सब्जियों, फलों की आपूर्ति की।’’

महाराष्ट्र के अकोला जिले के किसानों ने कोरोना वायरस महामारी प्रसार रोकने के लिए लागू ‘लॉकडाऊन’ के बीच प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुये 8.50 करोड़ रुपये के कृषि उत्पादों की बिक्री करने में सफलता हासिल की। एक वरिष्ठ कृषि अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

तीन सप्ताह तक चलने वाले देशव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च को शुरू हुआ जिसे 14 अप्रैल को 3 मई तक बढ़ा दिया गया। जिला कृषि अधीक्षक मोहन वाघ ने बताया, ‘‘राज्य के कृषि विभाग और कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (एटीएमए) की मदद से, अकोला में 69 किसान समूहों ने ग्राहकों से सीधे ऑर्डर लिये और लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 8.50 करोड़ रुपये की सब्जियों, फलों की आपूर्ति की।’’

वाघ ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उन्होंने शहरी क्षेत्रों में 93 स्थानों पर बिक्री शुरू की और 850 टन उपज बेची। उनके मोबाइल फोन ने इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई।’’ एटीएमए, केन्द्र की राष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी परियोजना का हिस्सा है और किसानों को प्रभावी आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने में मदद करने के लिए तकनीकी समर्थन और अनुसंधान सहायता प्रदान करता है।

Web Title: Lockdown: Akola farmer groups sold agricultural products worth Rs 8.5 crore using technology

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे