हरिन्घता (पश्चिम बंगाल), सात मार्च पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हरिन्घता इलाके में 32 वर्षीय स्थानीय भाजपा नेता को गोली मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
राणाघाट पुलि जिले के एसपी वीएसआर अनंतनाग ने कहा कि पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान कपिलेश्वर संतोषपुर में चाय की दुकान के निकट संजय दास घायल अवस्था में मिले और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वह हरिन्घता नगरपालिका के वार्ड नंबर दस में भाजपा के बूथ प्रमुख हैं
भाजपा ने इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हाथ होने का आरोप लगाया है। हालांकि, राज्य में सत्तारूढ़ दल ने इससे इनकार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।