LoC पर पुंछ में मिनी युद्ध दूसरे दिन भी रहा जारी, पाक सेना के कई बंकर-चौकियां तबाह, दर्जनभर सैनिकों के मारे जाने की आशंका

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 10, 2020 00:57 IST2020-02-10T00:57:26+5:302020-02-10T00:57:26+5:30

इसे मिनी युद्ध का नाम इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि पिछले 48 घंटों से दोनों पक्ष तोपखानों का इस्तेमाल कर रहे थे। वैसे जवाबी कार्रवाई में पाक सेना के कई बंकरों तथा सीमांत चौकियों को तबाह करने का दावा करते हुए यह आशंका प्रकट की जा रही थी कि उस पार दर्जनभर पाक सैनिक हलाक भी हुए हैं।

LoC Poonch: Mini war continued second day, Pak army bunkers, checkpoints destroyed, dozen soldiers killed | LoC पर पुंछ में मिनी युद्ध दूसरे दिन भी रहा जारी, पाक सेना के कई बंकर-चौकियां तबाह, दर्जनभर सैनिकों के मारे जाने की आशंका

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsएलओसी पर पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान और हिन्दुस्तानी सेनाओं के बीच मिनी युद्ध दूसरे दिन भी जारी रहा।इसे मिनी युद्ध का नाम इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि पिछले 48 घंटों से दोनों पक्ष तोपखानों का इस्तेमाल कर रहे थे

एलओसी पर पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान और हिन्दुस्तानी सेनाओं के बीच मिनी युद्ध दूसरे दिन भी जारी रहा। इसे मिनी युद्ध का नाम इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि पिछले 48 घंटों से दोनों पक्ष तोपखानों का इस्तेमाल कर रहे थे। वैसे जवाबी कार्रवाई में पाक सेना के कई बंकरों तथा सीमांत चौकियों को तबाह करने का दावा करते हुए यह आशंका प्रकट की जा रही थी कि उस पार दर्जनभर पाक सैनिक हलाक भी हुए हैं। इस ओर सेना का एक जवान शहीद हो चुका था तथा मेजर समेत तीन जवान और 4 नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।

पाक सेना परसों रात से ही पुंछ के मेंढर और बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी कर रही है। पाकिस्तानी सेना की ओर से एलओसी पर की गई गोलाबारी का करारा जवाब देते हुए सेना ने उसकी आधा दर्जन से अधिक चौकियों को तबाह कर दिया है। जवाबी कार्रवाई में कम से कम 10-12 सैनिक भी मारे गए हैं।

आज यानी कि रविवार शाम करीब चार बजे सीमा पार से की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पाकिस्तानी चौकियों से उठता धुएं का गुबार पुंछ शहर तक देखा गया। इस बीच शनिवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया, जबकि मेजर समेत तीन अन्य जवान घायल हुए थे। सैन्य प्रवक्ता ले कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि शहीद जवान नायक राजीव सिंह शेखावत था। वह राजस्थान का रहने वाले थे।

जबकि सिपाही सोयम सिंह व आजाद सिंह घायल हुए हैं। मेजर की पहचान नहीं बताई गई है। नागरिक भी जख्मी हुए हैं। पाकिस्तान ने शनिवार शाम पौने चार बजे डिग्वार सेक्टर में सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। यह गोलाबारी रविवार को भी जारी रही।

जवाबी कार्रवाई में डिग्वार सेक्टर के सामने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के चीड़िकोट क्षेत्र में तैनात पाकिस्तानी सेना की 41 सिंध रेजीमेंट की आधा दर्जन से अधिक चौकियां तबाह हो गईं। शनिवार शाम पौने चार बजे शुरू हुई गोलाबारी देर रात तक जारी थी।

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने अकारण ही इलाके में गोलाबारी की। इसका सेना की ओर से माकूल जवाब दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन्हीं चौकियों से पाकिस्तानी सेना पिछले काफी समय से गांव और पुंछ में गोलाबारी कर भारी नुकसान कर रही थी। सेना की जवाबी कार्रवाई से शायद अब कुछ दिनों तक पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतों पर रोक लगेगी।

Web Title: LoC Poonch: Mini war continued second day, Pak army bunkers, checkpoints destroyed, dozen soldiers killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे